अपनी दिनचर्चा में शामिल करें ये आदतें तो बिना व्यायाम के कम हो जाएगा वजन

Kavita Singh Rathore

सुबह उठते ही सबसे पहले गर्म या गुनगुने पानी का सेवन करने से पेट साफ़ होता है। क्योंकि, गर्म पानी से मेटाबोलिज्म तेज होता है।

सुबह की शुरुआत | Dabeer - RE

नींबू में विटामिन सी और शहद कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ाए बिना वजन कम करने में सहायक होता हैं। सुबह गुनगुने पानी में नींबू शहद का सेवन हमारे शरीर से एक्स्ट्रा फैट को हटाने का काम करता है।

नींबू और शहद का सेवन | Dabeer - RE

यदि आप अपनी दिनचर्या में चाय या कॉफ़ी की जगह ग्रीन टी शामिल करेंगे तो, यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा। इससे शरीर को डिटॉक्स रहने के साथ ही वजन घटाने में भी मदद मिलेगी।

दिनचर्या में ग्रीन टी को करें शामिल | Dabeer - RE

आपको नाश्ते में बेकरी आइटम की जगह प्रोटीन और फाइबर से युक्त आइटम शामिल करें। खाने में जरूरी पोषक तत्व लेने से लंबे समय तक भूख से निजात मिलती है और आपका वजन भी कम होगा।

पोषक तत्व हैं जरुरी | Dabeer - RE

खाने में सलाद के तौर पर खीरा, ककड़ी, गाजर और पत्तागोभी को शामिल करें। क्योंकि, इनमें भरपूर कैलोरी होती है, जिसे खाने से वजन कम होता है और मोटापे में राहत मिलती है।

खाने में शामिल करें ये सलाद | Dabeer - RE