Shreya N
36 (कनाडा)
2003 विश्व कप में कनाडा की टीम श्रीलंका के विरुद्ध महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले में केवल 18.4 ओवर में, श्रीलंका की टीम ने कनाडा को ऑल आउट कर दिया था। कनाडा का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया था। वहीं श्रीलंका ने 4.4 ओवर में ही टारगेट चेज कर आसान जीत दर्ज की।
45 (कनाडा)
वनडे विश्व कप में दूसरा सबसे छोटा टोटल भी कनाडा की टीम ने ही बनाया था। 1979 के विश्व कप में कनाडा की टीम को इंग्लैंड ने 40 ओवर खिलाया, पर केवल 45 रन ही बनाने दिये। इस टारगेट को इंग्लैंड ने 13.5 ओवर में, दो विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया था।
45 (नामीबिया)
2003 के विश्व कप में खतरनाक ऑस्ट्रेलिया के सामने, नामीबिया की टीम भी 45 रनों पर ही ढेर हो गई थी। 302 रन के विशाल टारगेट के सामने, नामीबिया का कोई खिलाड़ी 10 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग के 14वे ओवरों में ही यह मैच खत्म कर दिया था।
55 (श्रीलंका)
श्रीलंका और भारत के बीच हुए विश्व कप 2023 के मुकाबले में, भारत ने श्रीलंका को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया। यह विश्व कप का चौथा सबसे कम स्कोर है। 358 का बड़ा लक्ष्य चेज करते हुए, भारतीय पेसर्स ने श्रीलंका को 20 ओवर तक भी मैदान में नहीं टिकने दिया।
58 (बांग्लादेश)
विश्व कप का पांचवां सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश ने बनाया था। 2011 विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज के विरुद्ध बांग्लादेश 18.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी। 59 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज़ ने आसानी से 13वे ओवर में ही चेज कर लिया था।
68 (स्कॉटलैंड)
1999 के विश्व कप में वेस्टइंडीज ने ही, स्कॉटलैंड की टीम को 68 रनों पर रोक दिया था। इस छोटे लक्ष्य को दो बार की विश्व विजयी वेस्टइंडीज़ ने पारी के 11वें ओवर में ही चेज करके, एक आसान जीत दर्ज की।
69 (केन्या)
इस श्रेणी में अगला नाम केन्या की टीम का है। 2011 विश्व कप के दौरान, न्यूजीलैंड की टीम ने केन्या को 69 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इस मैच में हामिश बेनेट ने 4, जबकि टिम सऊदी और जैकब ओरम ने 3-3 विकेट लिये थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने महज 8 ओवरों में यह टारगेट चेज कर लिया था।
74 (पाकिस्तान)
1992 विश्व कप के एक मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 40.2 ओवरों में महज 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने इस मुकाबले में पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था। हालांकि इसके बाद भी बारिश के चलते, मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और पॉइंट्स दोनों टीमों में शेयर हुए।
ये है विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड