फेदोमीटर नाम के इस उपकरण से समुद्र की गहराई मापी जाती है। इससे आसानी से पता चल जाता है कि, समुद्र कितना गहरा है।
फेदोमीटर | Zeeshan - RE
इस उपकरण से पृथ्वी पर हवा का वेग, गति और हवा के दबाव को मापता है। उसे एनीमोमीटर कहते हैं। इसे पवन-वेग-मापी के नाम से भी जाना जाता हैं।
एनीमोमीटर | Zeeshan - RE
ऑल्टोमीटर का काम उड़ती हुई चीजें जैसे हवाई जहाज, हैलीकॉप्टर, पक्षी या किसी अन्य उड़ने वाले उपकरण की उचाई मापने के लिए किया जाता है।
ऑल्टोमीटर | Zeeshan - RE
थर्मामीटर मानव शरीर और जिव जंतु के शरीर के तापमान (Temperature) को मापता है। इसलिए जब भी हमें बुखार आता है तो हम इसका इस्तेमाल कर बुखार नापते हैं। यह पारे (Mercury) की मदद से तापमान को मापने का काम करता है।
थर्मामीटर | Zeeshan - RE
एयरोमीटर नाम के इस यंत्र से इस्तेमाल होने वाली हवा और गैस के भार के साथ ही इनका घनत्व भी मापा जाता है।
एयरोमीटर | Zeeshan - RE
ऑडियोमीटर की मदद से कोई भी आवाज या ध्वनि की तीव्रता को मापा जा सकता है।
ऑडियोमीटर | Zeeshan - RE
कई बार आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि, कितनी उमस (humidity) है। इसी उमस को आर्द्रता भी कहते हैं और वायुमंडल की आर्द्रता (humidity) को नापने के लिए हायग्रोमीटर (आर्द्रतामापी) का इस्तेमाल किया जाता हैं।
हायग्रोमीटर | Zeeshan - RE
ऑक्सीमीटर एक छोटासा पल्स चेक करने वाला उपकरण है। आप इसमें अपनी एक उंगली रख कर खून में ऑक्सीजन के स्तर को माप सकते हैं। कोरोना काल के बाद से यह बहुत से घरों में पाया जा सकता है। यह बहुत छोटी सी मशीन होने के कारण इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है।
ऑक्सीमीटर | Zeeshan - RE
वायुमण्डल के दबाव को मापने के लिए जिस यंत्र का इस्तेमाल होता है, उसे बैरोमीटर या वायुदाबमापी कहा जाता है। बैरोमीटर में मापने की क्रिया होने के लिए पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है।
बैरोमीटर | Zeeshan - RE
जब भी कोई झूठ का पता लगाना होता है तो, मानव शरीर के लिए पॉलीग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल क़यादतर पुलिस या एजेंसियां आरोपियों से उनके अपराध कुबूल करवाने के लिए करती है।