भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद पर एस जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो को करारा जवाब दिया है। .वाशिंगटन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रीडम ऑफ़ स्पीच पर बोले एस जयशंकर हमे किसी की सीख नहीं चाहिए.अमेरिका के वाशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, अभिव्यक्ति की आज़ादी का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए नहीं किया जा सकता। .उन्होंने कहा कि, 'हमारे डिप्लोमेट को धमकाया गया, उन पर स्मॉग बम फेंके गए, ये कोई सामान्य बात नहीं है।'.उन्होंने सवाल उठाया की अगर यही किसी और देश के डिप्लोमेट के साथ होता तो भी क्या इसे सामान्य घटना माना जाता।.वियना कन्वेंशन के तहत हर देश एक दूसरे के राजदूत को संरक्षण देता है जो कनाडा ने नहीं किया। .टूडो राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद और चरमपंथ पर एक्शन नहीं ले रहे है।.खालिस्तानी कमांडर हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुए हत्या के बाद से ही दोनों देशों मे तनाव है जिसकी हत्या का आरोप कनाडा भारत पर लगा रहा है। .वर्ल्ड कप 2023 में नए रिकॉर्ड्स बना सकते हैं यह खिलाड़ी.क्लिक करें
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद पर एस जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो को करारा जवाब दिया है। .वाशिंगटन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रीडम ऑफ़ स्पीच पर बोले एस जयशंकर हमे किसी की सीख नहीं चाहिए.अमेरिका के वाशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, अभिव्यक्ति की आज़ादी का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए नहीं किया जा सकता। .उन्होंने कहा कि, 'हमारे डिप्लोमेट को धमकाया गया, उन पर स्मॉग बम फेंके गए, ये कोई सामान्य बात नहीं है।'.उन्होंने सवाल उठाया की अगर यही किसी और देश के डिप्लोमेट के साथ होता तो भी क्या इसे सामान्य घटना माना जाता।.वियना कन्वेंशन के तहत हर देश एक दूसरे के राजदूत को संरक्षण देता है जो कनाडा ने नहीं किया। .टूडो राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद और चरमपंथ पर एक्शन नहीं ले रहे है।.खालिस्तानी कमांडर हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुए हत्या के बाद से ही दोनों देशों मे तनाव है जिसकी हत्या का आरोप कनाडा भारत पर लगा रहा है। .वर्ल्ड कप 2023 में नए रिकॉर्ड्स बना सकते हैं यह खिलाड़ी.क्लिक करें