गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें

अनलॉक 4 के तहत सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के संचालन से जुड़ा अहम् फैसला लिया गया है। मंजूरी मिलते ही एक साथ 100 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
100 trains will run after approval of Home Ministry
100 trains will run after approval of Home Ministry Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से कोरोना महामारी अपने पैस पसार रही है, इसके चलते पूरे भारत में मार्च के आखरी सप्ताह से ही सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते सभी रेल यात्राएं ठप्प पड़ी थीं। हालांकि जरूरतों को देखते हुए सरकार ने धीरे-धीरे कई स्पेशल ट्रेने (श्रमिक स्पेशल ट्रेनें) शुरू की थी। वहीं, अब अनलॉक 4 के तहत सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के संचालन से जुड़ा अहम् फैसला लिया गया है।

रेलवे को है मंजूरी मिलने का इंतजार :

दरअसल, फेस्टिव सीजन पर ट्रेनों में यात्रा करने के लिए बेचैन यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा अनलॉक 4 (Unlock 4) के तहत 100 नई स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, रेलवे की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। परंतु अभी इस बारे में राज्यों की सरकारों के साथ इन ट्रेनों को चलाने के लिए चर्चा की जा रही है। रेलवे को गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में मंजूरी मिलने का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही एक साथ 100 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे ने कर ली है पूरी तैयारी :

बताते चलें, देशभर में 12 मई से राजधानी से कई स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू की गई थी। इसके बाद 1 जून से एक बार फिर 100 जोड़ी ट्रेनों को चलाया गया था। इस प्रकार रेलवे द्वारा पूरे देश में वर्तमान में मात्र 230 एक्‍सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में 30 राजधानी ट्रेनें भी शामिल हैं। अब रोलवाय की तैयारी अगली 100 ट्रेनें चलने की है। रेलवे नई 100 ट्रेनों का संचालन भी 'स्‍पेशल ट्रेनों' के तहत ही करेगी। यह ट्रेनें इंटरस्‍टेट और इंट्रास्‍टेट चलाई जाएगी।

रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रख की तैयारी :

बता दें, रेल मंत्रालय द्वारा पहले ही इन ट्रेनों को चलाने को लेकर सोच विचार कर लिया गया है। रेलवे ने यह तैयारी त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए की है। रेलवे द्वारा की गई तैयारी में यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय किए गए हैं। गौरतलब है कि, पूरे देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि, रेलवे की सेवाओं को इतने लम्बे समय ( 22 मार्च से अब तक) के लिए बंद किया गया हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co