Export from india
Export from indiaRaj Express

अप्रैल माह के वस्तु निर्यात में 12.69 फीसदी गिरावट, सेवा निर्यात में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

देश से किेए जाने वाली विभिन्न वस्तुओं के निर्यात में गिरावट आई है, जबकि सेवाओं के निर्यात में उत्साहजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राज एक्सप्रेस। देश से किेए जाने वाली विभिन्न वस्तुओं के निर्यात में गिरावट आई है, जबकि सेवाओं के निर्यात में उत्साहजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में वस्तु के निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12.69 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, सेवा निर्यात में पहले की तरह बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और अप्रैल में सेवा निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। सेवा क्षेत्र के लगातार हो रहे विस्तार से यह तय हो गया है कि भारत सेवा क्षेत्र का सिरमौर बनने वाला है।

आयात में 14.06 फीसदी की गिरावट

इस प्रकार वस्तु व सेवा के कुल निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले दो फीसदी की बढ़ोतरी रही। अप्रैल महीने में वस्तुओं के आयात में 14.06 फीसदी की गिरावट से वस्तु व सेवा का कुल व्यापार घाटा पिछले 21 माह के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने बताया कि अमेरिका व यूरोप दोनों जगहों पर वस्तुओं की मांग में कमी दर्ज की गई है। अप्रैल के वस्तु निर्यात में 12.69 फीसदी गिरावट, सेवा निर्यात में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

अगस्त-सितंबर से बदल सकती है स्थिति

आगामी अगस्त-सितंबर के बाद से स्थिति बदल सकती है और वस्तुओं की मांग बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कई औद्योगिक वस्तुओं की कीमतों में कमी और पेट्रोलियम पदार्थों के आयात में 13.95 फीसदी की गिरावट से अप्रैल माह में वस्तुओं के आयात में गिरावट दर्ज की गई है। गत अप्रैल माह में 30 प्रमुख सेक्टर में से सिर्फ 11 सेक्टर के निर्यात में सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की गई। वर्ष 2023 के सभी 4 महीनों में वस्तु निर्यात में गिरावट रही। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल माह में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्यात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26.49 फीसदी की बढ़ोतरी रही। चावल के निर्यात में 24.01 फीसदी तो फार्मा के निर्यात में 10.45 फीसदी का इजाफा रहा।

अप्रैल में 30.36 अरब डालर रहा सेवा निर्यात

अप्रैल 2023 में सेवा निर्यात अनुमानित 30.36 अरब डॉलर रहा जो अप्रैल 2022 में 24 अरब डॉलर था। अप्रैल 2023 में सेवाओं के आयात का मूल्य 16.50 अरब डॉलर रहा जो अप्रैल 2022 में 14.06 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा अप्रैल 2022 के ऊंचे आधार की तुलना में इस भारत का कुल निर्यात अप्रैल 2023 के दौरान दो प्रतिशत ऊंचा रहने अनुमान है। निर्यात संघों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष डॉ ए शक्तिवेल ने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध तथा वैश्विक स्तर पर उभरती अन्य भू-राजनीतिक परिस्थितियों से व्यापार की चुनौतियां बढ़ी है। पर उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में जल्दी ही सुधार दिखने की संभावना है तथा इसके साथ अप्रैल में चीन के निर्यात में जिस तरह से आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है , उसे देखते हुए ' हमें उम्मीद है कि जुलाई से निर्यात के आकड़े और अच्छे दिखने लगेंगे।

7 फीसदी गिरावट के साथ नौ अरब डालर रहा निर्यात

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी इंडिया) के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि अप्रैल में इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात एक साल पहले की तुलना में यद्यपि सात प्रतिशत घटकर अनुमानित करीब नौ अरब डालर के बराबर आ गया है पर राहत की बात यह है कि इस क्षेत्र ने वैश्विक चुनौतियों से जूझने की ताकत दिखायी है। अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि सरकार की ओर से दी जा रही सहायता और पिछले कुछ सालों में विकसित मजबूत व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र से इंजीनियरिंग निर्यात को बड़ी ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि जैसे-जैसे देश में विनिर्माण सेक्टर मजबूत होगा, हमारे निर्यात के आंकड़ों में भी संतोषजनक रूप से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

11 वाणिज्यिक वर्ग की वस्तुओं का निर्यात बढ़ा

आंकड़ों के अनुसार इस बार अप्रैल में 30 प्रमुख वर्ग की वाणिज्यक वस्तुओं में से 11 वर्ग की वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर ऊंचा रहा। इन वस्तुओं में ऑयल मील (95.14 प्रतिशत), इलेक्ट्रॉनिक सामान (26.49 प्रतिशत), चावल (24.01 प्रतिशत), तिलहन (18.01 प्रतिशत), सिरेमिक उत्पाद और ग्लासवेयर (17.21 प्रतिशत), मसाले (14.44 प्रतिशत), ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स (10.45 प्रतिशत) फल-सब्जियां (9.96 प्रतिशत), तंबाकू (6.28 प्रतिशत), कॉफी (4.17 प्रतिशत) और अनाज की तैयारी और विविध प्रसंस्कृत वस्तुएं (2.03 प्रतिशत) शामिल हैं। इलेक्ट्रानिक निर्यात अप्रैल 2022 के 1.67 अरब डॉलर की तुलना में अप्रैल 2023 में 26.49 प्रतिशत बढ़कर 2.11 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्यक वस्तुओं के आयात के मार्चे पर अप्रैल 2023 में 30 में से 23 प्रमुख वर्गों में संकुचन हुआ। प्रोजेक्ट गुड्स का आयात (73.05 प्रतिशत) घटा। सल्फर और अनरोस्टेड आयरन पाइराइट्स (62.03 प्रतिशत), उर्वरक, कच्चा और निर्मित (45.86 प्रतिशत), सोना (41.48 प्रतिशत), वनस्पति तेल (37.74 प्रतिशत) और जैविक और अकार्बनिक रसायन (31.36 प्रतिशत) में भी गिरावट दर्ज की गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com