कुछ ऐसा रहा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला दिन, मिली करोड़ों बोलियां

मंगलवार से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कि शुरुआत हुई और आज नीलामी का पहला दिन था। जिसमें कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। आज के दिन ही 5G स्पेक्ट्रम को करोड़ों बोलियां मिल चुकी हैं।
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला दिन
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला दिनSyed Dabeer Hussain - RE

5G Spectrum Auction : पिछले साल यह खबर आई थी कि, टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G को लांच करने की तैयारियों में जुटी हैं। इस खबर के सामने आते ही भारतवासी 5G नेटवर्क का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे। इसी बीच हाल ही में खबर आई थी कि, जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होने वाली है। आज यानी मंगलवार से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की शुरुआत हुई और आज नीलामी का पहला दिन था। जिसमें कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। आज के दिन ही 5G स्पेक्ट्रम को करोड़ों बोलियां मिल चुकी हैं।

5G स्पेक्ट्रम को मिली करोड़ों बोलियां :

दरअसल, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की Reliance Jio (JIO) का नाम पहले से शामिल था। आज से देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बोलियां लगाई गई। मंगलवार को नीलामी के पहले दिन 5G स्पेक्ट्रम के लिए कुल 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली। इसमें, मुकेश अंबानी के अलावा सुनील भारती मित्तल और गौतम अडानी की कंपनियों ने भी बढ़चढ़ कर बोली लगाई।

नीलामी में भाग लेने वाले आवेदनकर्ता :

बताते चलें, इसे देश की अबतक की सबसे बड़ी नीलामी माना जा रहा है। इस 5G स्पेक्ट्रम के लिए भाग लेने वाले आवेदनकर्ता में देश की चारों सबसे बड़ी कंपनियों यानी मुकेश अंबानी की Reliance Jio, मित्तल की Bharti Airtel, Vodafone-Ide और Adani Group की कंपनी ने हिस्सा लिया। इस मामले में जानकारी दते हुए दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, '700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी बोलियां प्राप्त हुई हैं। सरकार को बोली के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली। यह उम्मीद से कहीं अधिक और 2015 के रिकॉर्ड को पार कर गया है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, नीलामी के दौरान यह पता नहीं चलेगा कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम हासिल किया है।'

कुछ इस तरह हुई पहले दिन नीलामी :

बताते चलें, नीलामी के पहले दिन नीलामी की प्रोसेस चार दौर में हुई। इनमें से मध्यम और उच्च बैंड में कंपनियों ने बढ़चढ़ कर इंट्रेस्ट दिखाया। कंपनियों ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में मजबूती से बोलियां लगाई। दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने कहा, 'बोली में शामिल चारों कंपनियों की भागीदारी मजबूत है। नीलामी को लेकर कंपनियों की जो प्रतिक्रिया है, उससे लगता है कि वे कठिन समय से बाहर निकल आई हैं। सरकार स्पेक्ट्रम रिकॉर्ड समय में आवंटित करेगी और 5जी सेवाएं सितंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक आवंटित करने का लक्ष्य है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com