Ashwini Vashav
Ashwini VashavRaj Express

PLI 2.0 योजना में 23 कंपनियों को मंजूरी, पीसी लैपटॉप उत्पादन पर करेंगी 3000 करोड़ रु. निवेश

मोबाइल फोन उत्पादन से जुड़ी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईटी हार्डवेयर से जुड़ी नई पीएलआई 2.0 योजना शुरू की है।

हाईलाइट्स

  • कुल 27 में से 23 यानी 95 प्रतिशत कंपनियां पहले दिन से उत्पादन को तैयार हैं।

  • जबकि शेष चार कंपनियां 90 दिनों के अंदर ही अपना उत्पादन शुरू कर देंगी।

  • लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर व सर्वर का घरेलू स्तर पर शुरू हो जाएगा उत्पादन ।

  • देश को हाई-टेक उत्पादन के वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने की योजना।

राज एक्सप्रेस। मोबाइल फोन उत्पादन से जुड़ी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईटी हार्डवेयर से जुड़ी नई पीएलआई 2.0 योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 27 कंपनियां को भारत में उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत सभी कंपनियां चरणबद्ध तरीके से आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इन कंपनियों में डेल एचपी फ्लेक्सट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

आईटी हार्डवेयर पीएलआई 2.0 योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) टैबलेट, आल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फार्म फैक्टर डिवाइस का घरेलू स्तर पर उत्पादन किया जाएगा। इसके साथ ही मेड-इन-इंडिया लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर के उत्पादन का रास्ता भी साफ हो गया है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चयनित कंपनियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि कुल 27 में से 23 यानी 95 प्रतिशत कंपनियां पहले दिन से उत्पादन के लिए तैयार हैं। जबकि, शेष चार कंपनियां 90 दिनों के अंदर उत्पादन शुरू कर देंगी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी कंपनियां आईटी हार्डवेयर मैन्यूफैक्चरिंग पर क्रमबद्ध तरीके से तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूची में बड़ी कंपनियों के नाम ज्यादा नहीं होने पर कहा कई कंपनियां स्थिति का मूल्यांकन कर रही हैं। लेकिन भारत में उत्पादन शुरू करने को लेकर कई कंपनियों ने उत्सुकता दिखाई है। हालांकि, उन्होंने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया। चयनित कंपनियों में कई घरेलू और वैश्विक कंपनियां भी शामिल हैं। सरकार ने इस योजना को ऐसे समय में मंजूरी दी है, जब भारत दिग्गज वैश्विक हार्डवेयर निर्माता कंपनियों को नीतिगत और अन्य प्रोत्साहन योजना के जरिये आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत स्वयं को हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग के वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co