बहुत ही कम समय में बहुचर्चित होने वाली 'Zoom' ऐप विवादों में घिरी

भारत सहित दुनियाभर के देशों के प्रधानमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई और बहुत ही कम समय में बहुचर्चित हो जाने वाली चाइना की जानी-मानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Zoom' फिलहाल विवादों में घिर गई है।
5 Lakh Zoom App Accounts Hacked
5 Lakh Zoom App Accounts HackedKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। भारत सहित दुनियाभर में इस समय लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है एक ऐप इन दिनों बहुत ही चर्चा में हैं, इतना ही नहीं इस ऐप का इस्तेमाल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं, चाइना की मानी-जानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Zoom' (ज़ूम) की। बहुत ही कम समय में बहुचर्चित हो जाने वाली वाली यह ऐप फिलहाल विवादों में घिर गई है।

विवादों में क्यों घिरी Zoom ऐप :

दरअसल, पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के फैल रहे प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने घरों में है। घरों से बैठकर यह एक साथ कई लोगों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा ले रहे हैं। जिसके लिए फिलहाल मुख्य रूप से Zoom ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, परंतु किसने ने भी इसे इस्तेमाल करने से पहले ये नहीं सोचा होगा कि, यह ऐप पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इस ऐप को इस्तेमाल करने पर उनके डाटा को किसी भी प्रकार की हानि होगी। वहीं, अब कुछ ही दिनों में लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की गई इसी Zoom ऐप के जरिए 5 लाख यूजर्स का डाटा चोरी होने की खबर सामने आई है।

रिपोर्ट में बताया :

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, Zoom ऐप इस्तेमाल करने वाले 5 लाख यूजर्स का अकाउंट को हैक कर लिया गया है और हैक हुए डाटा का इस्तेमाल हैकर्स अपनी मर्जी के अनुसार कर रहे हैं, वह उन्हें डार्क वेब पर बहुत ही मामूली दामों में बेच रहे हैं। यह डाटा हैकर्स फोरम में बेचा जा रहा है। इस बारे में सबसे पहले 1 अप्रैल को जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble द्वारा दी गई थी। फर्म के अनुसार, यह डाटा $0.0020 यानी लगभग 0.15 प्रति (10 पैसे) अकाउंट में बिक रहा है। फर्म द्वारा यह भी बताया गया था कि, हैकर्स ने यह हैकिंग आईडी पासवर्ड ( ID-Password) के द्वारा ही की है। इसका साफ मतलब यह हुआ कि, हैकर्स को इस बारे में पहले से ही जानकारी थी।

Zoom ऐप से हैक हुआ डाटा :

बताते चलें, Zoom ऐप द्वारा यूजर्स का जो डाटा हैक हुआ है। उस हैक हुए डाटा में लाखों लोगों की ई-मेल आईडी, पासवर्ड, मीटिंग का URL और होस्ट जैसी जानकारियां मौजूद हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, हैक हुए अकाउंट में से 290 अकाउंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए पाए गए हैं। इस रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट, डार्टमाउथ, लाफयेते, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय, कोलोराडो विश्वविद्यालय और सिटीबैंक जैसी कंपनियों का जिक्र किया गया है।

फाउंडर का नाम फोर्ब्स लिस्ट में शामिल :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Zoom के फाउंडर एरिक युवान का नाम इसी साल पहली बार Forbes List 2020 में शामिल हुआ है। युवान इस लिस्ट में पहली बार कुल 8 अरब डॉलर की संपत्ति के 293वें स्थान पर शामिल हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com