भारतीयों का सालों का इंतजार होने वाला है खत्म, इस महीने देश में शुरू होगी 5G सर्विस

भारतवासी 5G नेटवर्क का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे। इसी बीच अब भारत में 5G नेटवर्क का परीक्षण (ट्रायल) सफल रहा। इसलिए अब देश में 5G सर्विस शुरू होने के सही समय का पता चल गया है।
भारतीयों का सालों का इंतजार होने वाला है खत्म,  इस महीने देश में शुरू होंगी 5G सर्विस
भारतीयों का सालों का इंतजार होने वाला है खत्म, इस महीने देश में शुरू होंगी 5G सर्विसSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल यह खबर आई थी कि,टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G को लांच करने की तैयारियों में जुटी हैं। इस खबर के सामने आते ही भारतवासी 5G नेटवर्क का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे। इसी बीच अब 5G सर्विसेज शुरू होने में कई तरह की मुश्किलें आई, लेकिन अब इन सब के बाद भारत में 5G नेटवर्क का परीक्षण (ट्रायल) सफल रहा। इसलिए अब देश में 5G सर्विस शुरू होने के सही समय का पता चल गया है।

देश में आएगी 5G सर्विस :

दरअसल, भारत के लोग काफी समय से देश में 5G सर्विस शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उनका यह इंतज़ार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। क्योंकि, देश में 5G सर्विस आने में लगातार कोई न कोई मुश्किल आ ही रही थी। हालांकि, इस दौरान 5G सर्विस की टेस्टिंग जारी थी। जो की अब पूरी हो चुकी है। इसलिए अब जाकर देशवासियों को एक बड़ी खुशी मिलने वाली है और खबर यह है कि, देश में अगस्त-सितंबर महीने से 5G सर्विस शुरु हो सकती है। बता दें, यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

सूत्रों ने दी जानकारी :

बताते चलें, 5G सर्विस को लेकर सरकारी सूत्रों से कुछ जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि, 'स्पेक्ट्रम की नीलामी जून और जुलाई के बीच होने की पूरी उम्मीद है। 5G सर्विस से जुड़ा काम सही राह पर है। सूत्रों से देश में पहली ‘5जी कॉल’ कब हो सकेगी ये प्रश्न पूछे जाने पर उत्तर मिला कि, यह अगस्त-सितंबर में संभव होगी। 5G सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम 20 साल या 30 साल के लिए दिया जाए, यह मामला अब सामने आया है। बता दें, देश में 5G सर्विस लांच करने के लिए देश की तीनों बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां यानी Bharti Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea तैयारियों में जुटी हुई हैं।

4G और 5G में अंतर :

यदि आप काफी सालों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो अपने 3G और 4G नेटवर्क में अंतर साफ देखा होगा। चाहे वो स्पीड का हो या कॉल नेटवर्क का हो। ठीक उसी तरह 4G और 5G में भी काफी अंतर है। क्योंकि, 5G नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4G की तुलना में कई गुना ज्यादा तेज होने वाली है। यहीं आपको सबसे बड़ा अंतर नजर आने वाला है क्योंकि, 4G में 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस/Mbps) की स्पीड मिलती है जबकि, 5G में यह 10 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (जीपीएस/GPS) की मिलेगी। अधिक सरल भाषा में समझे तो, 5G की स्पीड 4G टेक्नोलॉजी की तुलना में सौ गुना तेज होगी और यह अंतर आपको डाउनलोडिंग स्पीड से साफ समझ आएगा ।

इन शहरों में से ​शुरू होगी 5G सर्विस :

खबरों की मानें तो, देश में 5G सर्विस की शुरुआत पहले कुछ ही शहरों में होगी। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई का नाम शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com