मुकेश अंबानी के हिस्से में आया 5G स्पेक्ट्रम, Jio ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
5G Spectrum Buyer : पिछले कुछ समय से टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G को लांच करने की तैयारियों में जुटी हैं। इस खबर के सामने आते ही भारतवासी 5G नेटवर्क का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि, जल्द ही भारतवासियों का इंतज़ार खत्म हो जाएगा क्योंकि, मंगलवार से शुरू हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद अब 5G स्पेक्ट्रम को उसका खरीददार मिल गया है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए कई कंपनियों ने बोलियां लगाई थी, लेकिन यह मुकेश अंबानी के हिस्से में आई है।
5G स्पेक्ट्रम को मिला खरीददार :
दरअसल, मंगलवार से शुरू हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए मुकेश अंबानी के अलावा सुनील भारती मित्तल और गौतम अडानी की कंपनियों ने भी बढ़चढ़ कर बोलियां लगाई थी। हालांकि, पूरे सप्ताह के बाद सोमवार को 5G स्पेक्ट्रम के खरीददार की घोषणा की गई। नीलामी के पहले दिन 5G स्पेक्ट्रम के लिए कुल 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी। इन कंपनियों में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) रही। जी हां, सबसे ज्यादा बोली लगाकर Jio ने 5G स्पेक्ट्रम अपने नाम कर लिया है।
कंपनी ने हासिल किया आधा हिस्सा :
Reliance Jio ने नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये यानी सबसे ज्यादा बोली लगातार बिके कुल स्पेक्ट्रम का लगभग आधा हिस्सा अगले 20 सालों के लिए हासिल कर लिया है। बताते चलें, यह 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी टेलीकॉम डिपार्टमेंट, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें Jio द्वारा सबसे अच्छा माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड समेत विभिन्न बैंड 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz में स्पेक्ट्रम को खरीदा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का एक टावर काफी बड़े क्षेत्र को कवर कर सकता है।
आकाश अंबानी का कहना :
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और अब Jio Infocomm Ltd. के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "4G के बाद अब एक बड़ी महत्वाकांक्षा और मजबूत संकल्प के साथ जियो 5G युग में भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे। विश्व स्तरीय, सस्ती 5जी और 5जी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने के लिए जियो प्रतिबद्ध है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, विनिर्माण और ई-गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।'' इस मामले में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि, '5G सेवाएं अक्टूबर तक शुरू की जा सकती हैं।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।