विदेशी मुद्रा भंडार में 60 हजार करोड़ का फटका, 6 माह में विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी गिरावट
हाईलाइट्स
विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी असेट्स 6.61 अरब डॉलर घटकर 527.79 अरब डॉलर रह गया है
गोल्ड रिजर्व की बात करें तो उसकी वैल्यू 51.5 करोड़ डॉलर कम होकर 43.82 अरब डॉलर रह गई
आईएमएफ के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.07 अरब डॉलर रह गया है
राज एक्सप्रेस । भारत भले ही एशिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों में शामिल हो, लेकिन इस बार के आंकड़े भारत सरकार को टेंशन में डालने वाले हैं। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दो माह की लोअर लेवल पर पहुंच गया है। इस बार फॉरेक्स रिजर्व में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है। एक झटके में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। आंकड़ा 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह का है।
6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.273 अरब डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम होकर 594.89 अरब डॉलर पर आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेश मुद्रा भंडार दो महीने के लोअर लेवल पर आ पहुंचा है और इसमें 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले सप्ताह, फॉरेक्स रिजर्व में 70.8 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआा था और यह बढ़कर 602.16 अरब डॉलर हो गया था।
अक्टूबर 2021 में आल टाइम हाई पर था मुद्रा भंडार
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल ग्लोबल मार्केट में काफी उथल पुथल देखने को मिली थी। जिसकी वजह से रुपये में गिरावट आनी शुरू हो गई। जिसे रोकने के लिए आरबीआई फॉरेक्स रिजर्व का यूज किया था, जिससे इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई।
गोल्ड रिजर्व की वैल्यू हुई कम
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी असेट्स 6.61 अरब डॉलर घटकर 527.79 अरब डॉलर रह गया है। गोल्ड रिजर्व की बात करें तो उसकी वैल्यू 51.5 करोड़ डॉलर कम होकर 43.82 अरब डॉलर रह गई। आंकड़ों के अनुसार, एसडीआर 11.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.20 अरब डॉलर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.07 अरब डॉलर रह गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।