आज से देशभर में शुरू हुआ 71 अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

भारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार (5 अप्रैल) से देशभर में कई रूट्स पर 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिन्हें आज से शुरू कर दिया गया है।
आज से देशभर में शुरू हुआ 71 अनारक्षित ट्रेनों का संचालन
आज से देशभर में शुरू हुआ 71 अनारक्षित ट्रेनों का संचालनSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली-NCR : भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। हालांकि, रेलवे ने जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन शुरू तो कर दिया, लेकिन अब तक यात्री सिर्फ रिजर्व डिब्बों में ही यात्रा कर सकते थे, लेकिन आज से यात्री अनारक्षित श्रेणी वाली स्पेशल ट्रेन में भी यात्रा कर सकेंगे। जिन्हें इन रूट्स पर चलाया गया है।

आज से चलाई गई 71 नई अनारक्षित ट्रेनें :

दरअसल, देश में पिछले साल की तुलना में अब कई ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन कल तक देश में अनारक्षित ट्रेनें नहीं चलाई जा रही थीं, लेकिन भारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार (5 अप्रैल) से देशभर में कई रूट्स पर 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिन्हें आज से शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से दिल्ली-NCR वालों के लिए यात्रा और आसान हो गई है। यह 71 अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से दिल्ली-एनसीआर, सहारनपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फजिल्का समेत कई रूट्स पर चलाई जाएंगी। हालांकि, कोविड की वजह से अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई गई है, लिहाजा इससे यात्रा करने पर किराया भी अधिक वसूला जाएगा।

रविवार को ही हो गई पूरी थी तैयारियां :

बताते चलें, रेलवे ने इन 71 अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को चलने के लिए समय-सारणी तैयार करने और ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने से जुड़ी पूरी तैयारी रविवार को ही कर ली थी और आज सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। आज इन ट्रेनों में हजारों यात्री सफ़र करने पहुंचे। इस बारे में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, '71 अनारक्षित ट्रेन स्पेशल श्रेणी वाली होंगी। इनमें मेल व एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।

इन रूट्स पर चली ट्रेनें :

ये ट्रेनें आज से पानीपत-नई दिल्ली, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र, पलवल-शकुरबस्ती, दिल्ली जंक्शन-रोहतक, गाजियाबाद-दिल्ली-जंक्शन, रेवाड़ी-मेरठ कैंट-रेवाड़ी, नई दिल्ली-पलवल, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद के लिए चलाई है। इन ट्रेनों में सबसे पहली ट्रेन सुबह 5 बजे नई दिल्ली स्टेशन से चलीं।

ट्रेनों के चलने का समय :

  • नई दिल्ली स्टेशन से कुरुक्षेत्र के लिए ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होगी।

  • पुरानी दिल्ली से रोहतक के लिए ट्रेन शाम 6:40 बजे चलेगी।

  • नई दिल्ली से पलवल के लिए ट्रेन सुबह 8:45 बजे से चलेगी।

  • नई दिल्ली से गाजियाबाद के लिए ट्रेन सुबह 10 बजे से चलेगी।

  • नई दिल्ली से पलवल के लिए ट्रेन दोपहर के 3 बजे चलेगी।

  • पुरानी दिल्ली से रेवाड़ी के लिए ट्रेन दोपहर 1:15 बजे चलेगी।

  • पुरानी दिल्ली से पानीपत के लिए ट्रेन शाम 5:15 बजे चलेगी।

  • पानीपत से नई दिल्ली के लिए ट्रेन सुबह 5 बजे ट्रेन चलेगी।

  • पलवल से शकुरबस्ती केलिए ट्रेन दोपहर बाद 3:15 बजे चलेगी।

  • गाजियाबाद से नई दिल्ली के लिए ट्रेन रात 11 बजे चलेगी।

  • रोहतक से पुरानी दिल्ली के लिए ट्रेन सुबह 4:10 बजे चलेगी।

  • सहारनपुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन शाम 4:40 बजे चलेगी। 

  • नई दिल्ली से अंबाला के लिए ट्रेन सुबह 5:50 बजे चलेगी।

  • गाजियाबाद से नई दिल्ली के लिए ट्रेन शाम 4:50 बजे चलेगी।

यह ट्रेनें हैं शामिल :

गौरतलब है कि, उत्तर रेलवे की चुनिंदा लोकल ट्रेन 22 अप्रैल से पटरी पर चल चलाई जा रही हैं। इसके अलावा 35 सवारी गाड़ी में 14 सवारी गाड़ी, पांच ईएमयू, दस एमईएमयू और छह ईएमयू ट्रेन शामिल हैं। ट्रेन संख्या 54076 दिल्ली-बरेली पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54234 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54255 वराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64016 शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू, ट्रेन संख्या 64031 गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू, ट्रेन संख्या 64053 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू, ट्रेन संख्या 64616 पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64203 लखनऊ-कानपुर एमईएमयू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com