एक कप चाय के लिए शख्स ने चुकाए 70 रुपए, इंडियन रेलवे ने बताई वजह
एक कप चाय के लिए शख्स ने चुकाए 70 रुपए, इंडियन रेलवे ने बताई वजहRaj Express

एक कप चाय के लिए शख्स ने चुकाए 70 रुपए, इंडियन रेलवे ने बताई वजह

हाल ही में भारतीय रेलवे की भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में चाय से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसके परिणाम में रेलवे को भी पूरी घटना की सफाई देना पड़ी।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारतीय रेलवे की भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में चाय से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। देखने को मिला कि ट्रेन में एक यात्री ने वहां मौजूद वेंडर से एक कप चाय ली और उसे पीने के बाद जब बिल लिया तो पता चला कि उस एक कप चाय की कीमत 70 रूपए है। उक्त यात्री से चाय के पूरे पैसे भी लिए गए और साथ में चाय की रसीद भी मिली। बाद में यह मामला सोशल मीडिया पर आया और इसके बाद से ही लोगों ने भारतीय रेलवे से इसका जवाब मांगना शुरू कर दिया। जिसके परिणाम में रेलवे को भी पूरी घटना की सफाई देना पड़ी।

क्या है यह मामला?

28 जून को भोपाल शताब्दी से एक व्यक्ति दिल्ली से भोपाल के लिए सफ़र कर रहा था। इसी बीच उसने ट्रेन में एक चाय ली, जिसके लिए उसे 70 रुपए का बिल थमाया गया। इस बिल में चाय की कीमत 20 रुपए और सर्विस चार्ज 50 रुपए दिखाया गया है। इस व्यक्ति ने बाद में इस बिल का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिस पर लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गए।

जहां किसी ने कमेंट के माध्यम से रेलवे से कहा कि, लूटने का बेहतरीन तरीका है। तो कुछ लोगों का कहना था कि एक कप चाय के लिए इतना सर्विस टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए।

रेलवे ने दी सफाई :

हालांकि बाद में जब मामले ने तील पकड़ा तो भारतीय रेलवे को भी सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। रेलवे ने अपनी सफाई में कहा कि उक्त व्यक्ति से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया गया है। रेलवे ने सर्कुलर 2018 के हवाले से कहा कि यदि कोई यात्री शताब्दी-राजधानी जैसी ट्रेन रिजर्वेशन के दौरान खाना बुक नहीं करता है तो उसे बाद में किसी भी खाने-पीने की चीज के लिए 50 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। गौरतलब है कि पहले इन ट्रेनों में फूड सर्विस अनिवार्य थी लेकिन बाद में इसे वैकल्पिक में परिवर्तित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co