आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी

बीते समय में कई कंपनियों द्वारा IPO लाने के बाद अब आदित्य बिरला सन लाइफ AMC (ABSLAMC) भी जल्दी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरने वाली है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने एक रीलीज जारी कर दी है।
ABSLAMC IPO
ABSLAMC IPOKavita Singh Rathore - RE

ABSLAMC IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती है तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब आदित्य बिरला सन लाइफ AMC (ABSLAMC) भी जल्दी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरने वाली है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने एक रीलीज जारी कर दी है।

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC का IPO :

दरअसल, आदित्य बिड़ला कैपिटल की सब्सिडियरी आदित्य बिरला सन लाइफ AMC (ABSLAMC) जल्द ही अपना IPO लेकर मार्केट में आने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्‍तावेज भी जमा कर दिए हैं। कंपनी ने SEBI को DRHP जमा कर चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में कंपनी को अपने बोर्ड द्वारा भी IPO लाने के लिए मंजूरी मिल गई थी।

शेयर की फेस वैल्‍यू :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने शेयर की फेस वैल्‍यू 5 रुपये पर 28,50,880 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए मंजूरी हासिल की है। वहीं, सन लाइफ AMC इस पब्लिक इश्यू के लिए 5 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 3,60,29,120 शेयर जारी करेगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दोनों कंपनियों ने बताया कि, 'वे इस IPO के जरिये कंपनी में अपनी कुल 13.5 फीसदी हिस्सेदारी कम करेंगे।'

कंपनियों की हिस्‍सेदारी :

गौरतलब है कि, ABSLAMC, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और कनाडा की सन लाइफ (इंडिया) AMC इनवेस्टमेंट इंक की ज्वॉइंट वेंचर है और आदित्‍य बिरला सन लाइफ AMC में आदित्य बिरला कैपिटल की 51% हिस्सेदारी है और सन लाइन की इसमे 49%हिस्सेदारी है। आदित्य बिरला सन लाइफ AMC अपने IPO के जरिये यह फंड अपना विस्तार करने के लिए जुटाना चाहती है। इसी के चलते कंपनी 5000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO ला सकती है। बता दें, साल 2020 के सितंबर तिमाही तक आदित्‍य बिरला सन लाइफ AMC का कुल ऐसेट्स अंडर मैनेजमेंट 2.38 लाख करोड़ रुपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com