आज से शुरू AC3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच की सुविधा

रेलवे ने एक नई स्कीम के तहत नए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) के कोच की सुविधा शुरू कर दी है। इस AC3 इकोनॉमी क्लास कोच में काफी सुविधाएं होंगी।
आज से शुरू AC3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच की सुविधा
आज से शुरू AC3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच की सुविधाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते अन्य सेक्टरों के साथ ही भारतीय रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ा है। इस नुकसान को कम करने के लिए रेलवे तरह-तरह की स्कीम लेकर आ रही है। इन दिनों रेलवे ने AC क्लास के कोच को लेकर योजना तैयार की है। जिसपर पिछले काफी समय से लगातर काम चल रहा था। यदि आप ज्यादातर AC क्लास में सफर करते हैं या करने का मन बना रहे हैं तो रेलवे की इस स्कीम का लाभ सीधे आपके मिलेगा। क्योंकि, रेलवे ने एक नई स्कीम के तहत नए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) के कोच की सुविधा शुरू कर दी है। इस AC3 इकोनॉमी क्लास कोच में काफी सुविधाएं होंगी।

आज से हुई AC3 इकोनॉमी क्लास कोच की शुरुआत :

दरअसल, रेलवे ने पिछले काफी समय से एक नई स्कीम तैयार की थी जिसका फायदा स्लीपर क्लास में सफर करने वाले लोगों को मिलेगा। इस स्कीम के तहत रेलवे ने जनता को AC कोच की तरफ आकर्षित करने के लिए नए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) के कोच तैयार किए थे। जिसकी शुरुआत आज से की गई है। रेलवे का इस कोच की शुरुआत करने का मकसद यात्रियों को थोड़े सस्ते में AC कोच की यात्रा करवाना है। आज जब इन कोच की शुरुआत की गई तब पहला कोच प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज डेली स्पेशल एक्सप्रेस (02403/02404) में जोड़ा गया है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में शुरुआत के लिए एसी-थ्री टियर के 50 इकोनॉमी कोच बनाए गए हैं।

रेल मंत्रालय ने बताया :

रेल मंत्रालय ने बताया है कि, 'ऐसे कोच जल्द ही दो और रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे। एक ट्रेन 02429/02430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और दूसरी 02229/02230 नंबर की लखनऊ मेल होगी। इन कोच के निर्माण में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।'

AC3 इकोनॉमी क्लास कोच की खासियत :

बताते चलें, इन कोच में यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कोच की डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं।

  • इस AC3 इकोनॉमी क्लास कोच में 72 की जगह 83 सीटें हैं

  • इसका किराया AC3 टियर से 8% कम है।

  • AC3 इकोनॉमी कोच (AC3 Economy Class) के इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है।

  • हर सीट के यात्री के लिए AC डक अलग-अलग लगाया गया है।

  • हर सीट के लिए बोटल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है।

  • कोरोना महामारी को देखते हुए वॉश बेसिन के डिजाइन में भी बदलाव करते हुए इन्हें हैंड्सफ्री बनाया गया है। आप पैर के सहारे भी बटन को पुश करके नल चलाकर वॉश बेसिन में हैंड वॉश कर सकते हैं।

  • दिव्यांगों के लिहाज से सहूलियत भरे टॉयलेट डिजाइन करते हुए कोच और टॉयलेट, दोनों के दरवाजे चौड़े बनाए गए हैं।

  • इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के टॉयलेट के डिजाइन को बेहतर बनाया गया है।

  • यात्रियों को जरूरी सूचना देने के लिए कोच को पब्लिक एड्रेस और पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम से लैस किया गया है।

  • यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा भी लगाए गए हैं।

  • स्मोक डिटेक्टर और इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था कर कोच के इंटीरियर को बेहतर बनाया गया है।

  • एसी-थ्री टियर के इकोनॉमी कोच में ऐसी व्यवस्था की गई है कि एसी की ठंडी हवा हर बर्थ के यात्री को मिले।

  • नीचे की बर्थ के पास लगे स्नैक्स टेबल को आसानी से फोल्ड होने लायक बनाया गया है। यही सुविधा साइड बर्थ में निचली सीट पर भी दी गई है।

  • मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ियां दी गई हैं।

  • अपर बर्थ और मिडिल दोनों बर्थ पर हेडरूम भी बढ़ाया गया है।

  • बैठने पर सिर ऊपर के बर्थ से टकराने की संभावना कम रहेगी।

  • हर सीट पर बॉटल स्टैंड, रीडिंग लाइट और USB चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था है।

  • कोच में ऐसी व्यवस्था की गई है कि रात में लाइट बंद होने पर बर्थ नंबर अंधेरे में भी चमकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com