Acc Limited ने Q4 के नतीजे जारी कर की डिविडेंड की घोषणा
Acc Limited ने Q4 के नतीजे जारी कर की डिविडेंड की घोषणाKavita Singh Rathore - RE

Acc Limited ने Q4 के नतीजे जारी कर की डिविडेंड की घोषणा

Adani Group की Acc Limited ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार, Acc कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। नतीजे जारी करने के साथ ही Adani Group डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों Hindenburg Research के चलते गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके कारण ही उन्हें हुए नुकसान के कारण उन्होंने अमीरों की लिस्ट से अपना स्थान भी खो दिया है। हालांकि, उसके बाद अब Adani Group द्वारा अपनी सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (Acc Limited) के मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार, Acc कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। नतीजे जारी करने के साथ ही Adani Group डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Acc Limited को हुआ नुकसान :

Adani Group द्वारा अपनी सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी लिमिटेड (Acc Limited) के मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के जारी आंकड़ो के अनुसार, कंपनी का मुनाफा इस दौरान 40.53% तक घट गया है और यह घटकर 235.66 करोड़ रुपये रह गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, 'Acc ने पिछले साल की सामान अवधि यानी जनवरी-मार्च तिमाही में 396.33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। जबकि, इस साल कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है।'

Acc Limited का Ebitda :

Acc Limited द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Ebitda जनवरी से मार्च के दौरान 588 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, साल दर साल के अनुसार देखा जाए तो, Ebitda में 15.5% की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'फ्यूल रेट अधिक होने की वजह से Ebitda में गिरावट देखी गई है।

Acc Limited का रेवन्यू :

Acc Limited का कुल रेवन्यू मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 8.23% बढ़ा है। यह बढ़कर 4,790.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, यह आंकड़ा पिछले साल की सामान अवधि में 4,426.54 करोड़ रुपये था। वहीँ, कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने शेयर बाजार को देते हुए तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड देने की भी जानकारी साझा की है।

डिविडेंड की घोषणा :

सीमेंट बनाने वाली कंपनी ने एसीसी लिमिटेड ने डिविडेंड रिकॉर्ड डेट की घोषणा करते हुए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 90.25% का डिविडेंड देने की योजना बनाई है। इस प्रकार योग्य निवेशकों को कंपनी का एक शेयर 9.25 रुपये डिविडेंड का होगा। Acc लिमिटेड ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Acc Limited Dividend Record Date) 7 जुलाई 2023 तय की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com