शेयर बाजार में तेजी जारी
शेयर बाजार में तेजी जारीSyed Dabeer Hussain - RE

13% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर, लगातार चौथे दिन समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अडाणी पावर, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर और एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख देखा गया। समूह की सभी कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही हैं।

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था। इस एक रिपोर्ट ने अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को तगड़ी चोट दी। पिछले सप्ताह अडाणी समूह की 4 कंपनियों में यूएस की कंपनी ने बड़ा दांव खेला, तो स्थिति एकदम से बदल गई। जैसे ही शेयर बाजार के निवेशकों को इस डील के विषय में जानकारी मिली, उसके बाद से अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर उड़ान भरने लगे। एक मार्च के बाद से कंपनी के सभी शेयरों में तेजी का दौर जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को अडाणी पावर, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर और एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख देखा गया जबकि कई में अपर सर्किट लगा। कंपनी की एंटरप्राइजेज के शेयरों में सुबह 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स ने किया 15,000 करोड़ रुपए का निवेश 

अमेरिकी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी समूह की 4 कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फर्म ने अडाणी एंटरप्राइजेज की 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 1410.86 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से, अडाणी पोर्ट्स में 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 596.2 रुपये के हिसाब से, अडाणी ट्रांसमिशन में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 504.60 रुपये के हिसाब से और अडाणी ग्रीन एनर्जी में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 668.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब खरीदा है।

शेयर बाजार में कैसा परफार्म कर रही है अडानी समूह कंपनियां

एसीसी लिमेटड के शेयर सुबह 10 बजे बीएसई में 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1923.15 रुपए के लेवल पर शुरुआत की। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1930.80 रुपये प्रति शेयर रहा। बाद में 12.53 बजे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई और यह 1867.95 के स्तर पर पहुंच गया। एक माह ट्रेडिंग की बात करें, तो इस माह कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है। समूह की एक अन्य कंपनी अम्बुजा सीमेंट के शेयर सुबह 10 बजे 2.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि बाद में शेयर मूल्यों में गिरावट दर्ज की गई। 12.53 बजे यह शेयर 7.10 रुपए की गिरावट के साथ 384 रुपए ट्रेड कर रहा है। मार्च के महीने में इस कंपनी के शेयर 17 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं। 

एलआईसी के शेयर में भी दिखी तेजी

अडाणी पोर्ट्स के शेयरों का भाव सुबह 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीएसई में अडाणी पोर्ट्स के शेयर सुबह 10 बजे 4.63 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं। हालांकि बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आई और 12.54 बजे यह शेयर 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 686,96 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अडाणी समूह का एक और शेयर अडाणी विल्मर में सुबह से ही अपर सर्किट लगा हुआ है। यह शेयर 4.99 फीसदी बढ़त के साथ 439.45 पर जा पहुंचा है। हिंडनबर्ग के तूफान ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बाजार को झकझोर कर रख दिया था। लेकिन पिछले कुछ दिन अडानी ग्रुप के लिए शानदार रहे है। 15,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश मिलने के बाद अडानी ग्रुप के लिए एलआईसी से भी अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट के अनुसार सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी और अडानी समूह के बीच हाई-लेवल मीटिंग हुई है। इस मीटिंग से एलआईसी अडानी ग्रुप के शेयरों को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है। कई सकारात्मक खबरों की वजह से एलआईसी के शेयरों में भी आज तेजी जा रही है। आज सुबह 10 बजे कंपनी के शेयर ने 625.00 का टाप बनाया। बाद में 01.12 बजे यह गिरकर 616 के स्तर पर पहुंच गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co