ड्रोन स्टार्टअप में हिस्सेदारी हासिल कर Adani Group अब करेगा ड्रोन का निर्माण

गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक नई पहल के लिए चर्चा में है।
ड्रोन स्टार्टअप में हिस्सेदारी हासिल कर Adani Group अब करेगा ड्रोन का निर्माण
ड्रोन स्टार्टअप में हिस्सेदारी हासिल कर Adani Group अब करेगा ड्रोन का निर्माणSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। कभी उनकी नेटवर्थ घटने के लिए तो कभी बढ़ने के चलते। इसके अलावा अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली अलग-अलग कंपनियां भी चर्चा में नजर आ रही है। हालांकि, यह कंपनियां चर्चा में शेयर मार्केट में हो रही उठा पटक के चलते देखने को मिल रही है और अभी तक यह उठा पटक जारी ही है। वहीं, अब गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक नई पहल के लिए चर्चा में है। इस पहल के तहत ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी अब ड्रोन बनाएगी।

अडानी के हाथ आई 50% हिस्सेदारी :

दरअसल, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 27 मई 2022 को कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स में हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील के बाद कंपनी के पास कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स की 50% हिस्सेदारी आ गई है। बाइंडिंग एग्रीमेंट की जानकारी कंपनी ने दी है। अडानी एंटरप्राइजेज ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'इस अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 जुलाई, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इस समझौते के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।'

ड्रोन महोत्सव में शामिल हुई कंपनी :

बताते चलें, बेंगलुरु स्थित जनरल एरोनॉटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके तकनीक आधारित फसल सुरक्षा सेवाओं, फसल स्वास्थ्य निगरानी और उपज निगरानी सेवाओं के लिए रोबोटिक ड्रोन बनाने का कार्य करती है। इन दोनों कंपनियों की डील ऐसे समय में हुई, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत के ड्रोन इंडस्ट्री में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें, हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय (27 और 28 मई) आयोजित किए जा रहे सबसे बड़े ड्रोन उत्सव- 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। आपको बता दें कि, भारत ड्रोन महोत्सव कार्यक्रम है। इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है।

कंपनी का कहना :

अडानी ग्रुप की कंपनी का कहना है कि, 'वह अपने सैन्य ड्रोन और AI/ML क्षमताओं का लाभ उठाएगी और घरेलू कृषि क्षेत्र के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करने के लिए जनरल एरोनॉटिक्स के साथ काम करेगी।' बेंगलुरु की कंपनी जनरल एरोनॉटिक्स एक एंड-टू-एंड एग्री प्लेटफॉर्म सॉल्यूशन रोबोटिक ड्रोन और फसल सुरक्षा सेवाओं, फसल स्वास्थ्य, सटीक-कृषि और उपज की निगरानी के लिए समाधान प्रदान करता है।

PM मोदी का कहना :

बताते चलें, भारत ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ड्रोन के उपयोग में और प्रयोग होंगे। मैं फिर से देश और दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित कर रहा हूं। उद्योग, ड्रोन को लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए मैं विशेषज्ञों से भी अपील कर रहा हूं। मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि नए ड्रोन स्टार्टअप सामने आने चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com