Adani Group बना रहा हेल्थकेयर में कदम रखने की योजना, खरीदेगा Metropolis में हिस्सेदारी

गौतम अडानी का अडानी ग्रुप (Adani Group) हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखने का मन बना रहा है। इसके लिए कंपनी जल्द ही मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।
Adani Group खरीदेगा Metropolis Healthcare में हिस्सेदारी
Adani Group खरीदेगा Metropolis Healthcare में हिस्सेदारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। कभी उनकी नेटवर्थ घटने के लिए तो कभी बढ़ने के चलते। इसके अलावा अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली अलग-अलग कंपनियां भी चर्चा में नजर आ रही है। हालांकि, यह कंपनियां चर्चा में शेयर मार्केट में हो रही उठा पटक के चलते है या फिर किसी न किसी नई डील के चलते। वहीं, अब गौतम अडानी का अडानी ग्रुप हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखने का मन बना रहा है। इसके लिए कंपनी जल्द ही मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

Adani Group रखेगा हेल्थकेयर में कदम :

दरअसल, कुछ ही समय में गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियां हर सेक्टर में कदम रखते हुए अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई है। हाल ही में Adani Group ने कई कंपनियों में निवेश कर हिस्सेदारी हासिल की है। वहीं, अब Adani Group जल्द ही हेल्थकेयर सेक्टर में उतरने के मकसद से मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) में निवेश करने जा रहा है। इस निवेश से Adani Group को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाएगी, फिर यह दोनों कंपनियां साथ में काम करेगी। फिलहाल Adani Group हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में जुटा हैं। क्योंकि, अभी इस डील को लेकर अडानी और अपोलो दोनों ही ग्रुप की सिर्फ बातचीत चल रही है। हालांकि, खबर यह भी है कि, यदि यह डील होती है तो, इस डील की कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर की बताई जा रही है।

Adani Enterprises ने दी जानकारी :

बताते चलें, बीते महीने Adani Group की एक फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) द्वारा शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताय गया था कि, 'ग्रुप की ओर से बड़े स्तर पर हॉस्पिटलों और डायग्नोस्टिक के अधिग्रहण की योजना है। इस योजना को पूरा करने के लिए अडानी इंटरप्राइजेज के तहत सहायक कंपनी अडानी हेल्थ वेंचर (Adani Health Ventures) का गठन किया गया था।' खबरों की मानें तो Adani Group ने हैल्थ केयर में कदम रखने के लिए 4 बिलियन डॉलर खर्च करने का मन बनाया है।इसके अलावा Adani Group का मन केवल हॉस्पिटलों और डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में ही उतरने का नहीं है बल्कि, ऑनलाइन और ऑफ लाइन दवाइयों के कारोबार में भी उतरने का है। जिसके लिए Adani Group योजना तैयार कर रहा है।

मेट्रोपोलिस की शुरुआत :

जानकारी के लिए बता दें, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की शुरुआत साल 1980 में सिर्फ एक लैब के तौर पर हुई थी। देखते ही देखते वर्तमान समय में मेट्रोपोलिस की यह डायग्नोस्टिक चेन देश के 19 राज्यों तक पहुंच गई है और अपनी सेवाएं दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com