7 मार्च से 15 मार्च के बीच लंदन, दुबई और अमेरिका में फिक्स्ड-इनकम रोड शो आयोजित करेगा अडाणी समूह
राज एक्सप्रेस। अमेरिकी शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पैदा हुए दबाव से निपटने के लिए देश के प्रमुख कारोबारी गौतम अडाणी ने इस माह लंदन, दुबई और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई शहरों में फिक्स्ड-इनकम रोड शो आयोजित करने का निर्णय लिया है। समूह के शेयरों में निवेशकों के खोये विश्वास को हासिल करने के लिए कई उपाय शुरु किए गए हैं। फिक्स्ड-इनकम रोड शो भी इसी का हिस्सा है। कंपनी सूत्रों के अनुसार समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगशिंदर सिंह सहित पूरा अडाणी समूह प्रबंधन रोड शो में भाग भाग लेगा। कंपनी सूत्रों के अनुसार रोड शो 7 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित किए जाएंगे।
4 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर जीक्यूजी पार्टनर्स को बेचे
पूंजी का प्रवाह बढ़ाने के लिए अडाणी समूह द्वारा अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनामिक जोन लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। यह करार होने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में निवेशकों का भरोसा लौटते दिखा और रिकार्ड निचले स्तर पर जा पहुंचे शेयरों में तेजी देखने को मिला।
जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया छह सदस्यीय पैनल
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अडाणी समूह के खिलाफ एकाउन्ट में की गई धोखाधड़ी के हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए एक छह सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अडाणी समूह के शेयरों में किसी भी प्रकार की हेरफेर की जांच करने और दो माह के भीतर शीर्ष अदालत और विशेषज्ञ पैनल को अपने निष्कर्षों से अवगत कराने के लिए कहा है।
निवेशकों का भरोसा हमारी सबसे बड़ी पूंजी : गौतम अडाणी
अडाणी समूह ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है। अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कारोबारी साजिशों का हिस्सा है, मुझे पूरा विश्वास है कि जल्दी ही स्थितियां पूरी तरह साफ हो जाएंगी और समूह पर निवेशकों का भरोसा फिर से कायम होगा। निवेशक ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं और उनका भरोसा बनाए रखने के लिए सभी जरूरी उपाय समूह कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।