वैश्विक बाजारु से धन जुटाने के लिए आज दुबई, लंदन और अमेरिका के कई शहरों में रोड शो करेगा अडाणी समूह
राज एक्सप्रेस, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शुरु हुए अडाणी समूह के दुर्दिनों के सिलसिले पर पहली बार विराम तब लगा जब यूएस बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म, जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडाणी ट्रांसमिशन सहित अडाणी समूह की 4 कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया। संकट के दिनों में अडाणी समूह में किए गए इस पहले बड़े निवेश ने अडाणी समूह में निवेशकों का भरोसा कायम करने में मदद की। इस निवेश के बाद अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर लाभ में ट्रेड कर रहे हैं। अड़ाणी समूह मौजूदा संकट से उबरने के लिए वैश्विक सहयोग जुटाने का प्रयास कर रहा है। लंदन, दुबई और अमेरिका में आज होने वाला रोड शो इसी अभियान का हिस्सा है। लंदन, दुबई और अमेरिका में आज होने वाला रोड शो इसी अभियान का हिस्सा है। समूह 7 मार्च से 15 मार्च के बीच दुबई, लंदन और अमेरिाक में कई स्थानों पर रोड शो करेगा।
इस लिए किया अडाणी समूह में निवेशः राजीव
जीक्यूजी पार्टनर्स के अध्यक्ष राजीव जैन ने एक साक्षात्कार में अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश के पीछे के तर्क को समझाया। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया भारत को अभी किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो अपनी बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा कर सके, और अडानी समूह ठीक काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने उन लोगों के साथ भी काफी परिश्रम किया, जिन्होंने पहले अडाणी समूह के साथ काम किया था, ताकि उस जगह की संस्कृति का अंदाजा लगाया जा सके और समूह ने जिस तरह से काम करता है, उसे सहजता से समझा जा सके।
15,446 करोड़ के निवेश के बाद लौटा भरोसा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पहला बड़ा निवेश यूएस बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म, जीक्यूजी पार्टनर्स के रूप में सामने आया, जिसने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडाणी ट्रांसमिशन सहित चार अडाणी समूह की कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस निवेश के बाद से निवेशकों का अडाणी समूह में भरोसा लौटा और एक मार्च के बाद से समूह की संभी कंपनियां रहे निशान में चल रही हैं। इनमें से कई कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है। अडाणी समूह की 10 में से 10 कंपनियों में तेजी देखी जा रही है।
अब दूर होनी चाहिए अनिश्चितताएं
पूंजी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चार सूचीबद्ध कंपनियों में 2.5-4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से ऋण चुकाने के लिए धन जुटाने की समूह की क्षमता के बारे में चिंताएं दूर होनी चाहिए। बहुसंख्यक नियंत्रण बनाए रखते हुए समूह संभावित रूप से 8 अरब डालर और जुटा सकता है। समूह ने 27 फरवरी को सिंगापुर में और 28 फरवरी और 1 मार्च को हांगकांग में रोड शो आयोजित किया था। अडाणी ने इस माह की शुरुआत में बॉन्डहोल्डर्स के साथ बातचीत कर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया था। बार्कलेज, बीएनपी परिबास, डीबीएस बैंक, ड्यूश बैंक, अमीरात एनबीडी कैपिटल, आईएनजी, आईएमआई-इंटेसा सैनपोलो, एमयूएफजी, मिजुहो, एसएमबीसी निक्को और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने कंपनी के एशिया रोड शो का आयोजन किया।
NSE ने भी अडाणी समूह को दी राहत
अडाणी समूह की मुश्किलें अब एक-एक करके कम होने लगी हैं। NSE ने अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट-टर्म एडीशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर निकाल दिया है। NSE ने यह राहत 6 मार्च को दी। NSE ने पिछले महीने 6 फरवरी को शेयरों में आई गतिशीलता के चलते अडाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन को शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) में डाल दिया था। उल्लेखनीय है कि अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स को इस फ्रेमवर्क से पहले ही निकाल दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।