Adani Power के शेयर में काफी तेजी से दर्ज हुई बढ़त

बीते कुछ समय में गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों की बदौलत उन्होंने कुछ समय के लिए मुकेश अंबानी की जगह ले ली थी। वहीं, अब उनके ग्रुप की ही एक कंपनी अडानी पावर के शेयर में काफी तेजी से बढ़त दर्ज हुई है।
Adani Power के शेयर में काफी तेजी से दर्ज हुई बढ़त
Adani Power के शेयर में काफी तेजी से दर्ज हुई बढ़तSyed Dabeer Hussain - RE

Adani Power Share : आज देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के रूप में दूसरा सबसे बहुचर्चित नाम अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का है। बीते कुछ समय में उनकी कंपनी के शेयरों की बदौलत उन्होंने कुछ समय के लिए मुकेश अंबानी की जगह ले ली थी। वहीं, अब उनके ग्रुप की ही एक कंपनी अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में काफी तेजी से बढ़त दर्ज हुई हैं।

Adani Power के शेयर में दर्ज हुई बढ़त :

दरअसल, आज मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनी के Adani Power कंपनी के शेयर में 14.06% की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद कंपनी के शेयर 173.65 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, बीते पांच दिन से कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है और इस दौरान अडानी पावर के शेयरों में 34% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। इस प्रकार इस साल कंपनी के शेयर 72% तक की तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के बाद शेयर 101 रुपये से बढ़कर 172 के पर जा पहुंचे हैं। हालांकि, कंपनी के शेयरों में दर्ज हुई इस बढ़त के कई कारण हैं।

'BUY' की रेटिंग :

IIFL Securities इस शेयर को 'BUY' रेटिंग दी है। साथ ही मिड टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 460-470 रुपये का तय कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि, वर्तमान समय में प्राइस के हिसाब से निवेश पर 170.66% तक का रिटर्न मिल सकता है। IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि, 'कंपनी ने हाल ही में Essar Power MP का अधिग्रहण किया है। अडानी पावर मुंद्रा में APMUL के इलेक्ट्रिसिटी प्लांट में लिक्विडिटि अमोनिया के उपयोग के साथ भी प्रयोग कर रहा है। इसके अलावा फ्यूल रेट बढ़ रहे हैं, इससे हायड्रा पावर पर साकारात्मक असर पड़ेगा।'

अडानी पावर के शेयरों में तेजी की वजह :

कंपनी के शेयरों में तेजी की जो वजह बताई जा रही है, इसके तहत दरअसल, पिछले सप्ताह ही अडानी पावर ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि, 'कंपनी के निदेशक मंडल ने छह पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों को अडानी पावर के साथ विलय के लिए एक समामेलन योजना को मंजूरी दी है। अडानी पावर के साथ विलय की जाने वाली सहायक कंपनियां अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड, अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड, अडानी पावर (मुंद्रा) लिमिटेड, उडुपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर एनर्जी लिमिटेड और रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड हैं।'

अडानी ग्रुप का एक हिस्सा :

जानकारी के लिए बता दें, ये सभी कंपनियां अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां हैं। इन छह कंपनियों की पूरी संपत्ति और देनदारियां अडानी पावर को ही ट्रांसफर की जाती हैं। अडानी पावर भी अडानी ग्रुप (Adani group) का ही एक भाग है, जो भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com