Adani Power के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी

पिछले कुछ समय से गौतम अडानी के ग्रुप की ही कंपनी अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में काफी तेजी से बढ़त दर्ज हो रही है। Adani Power के शेयर में इस बढ़ोतरी का सिलसिला पिछले कुछ समय से जारी है।
Adani Power के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी
Adani Power के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी Syed Dabeer Hussain - RE

Adani Power Stock Rised : आज देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के रूप में दूसरा सबसे बहुचर्चित नाम अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का ही जाना जाता है। बीते कुछ समय में उनकी कंपनी के शेयरों की बदौलत उन्होंने कुछ समय के लिए मुकेश अंबानी की जगह ले ली थी। साथ ही पिछले कुछ समय से उनके ग्रुप की ही कंपनी अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में काफी तेजी से बढ़त दर्ज हो रही है। Adani Power के शेयरों में इस बढ़ोतरी का सिलसिला पिछले कुछ समय से जारी है।

Adani Power के शेयर में दर्ज हुई तेजी :

दरअसल, पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप की दो कंपनियां अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसमें एक नाम Adani Wilmar का है तो दूसरा Adani Power का। ग्रुप की यह दोनों ही कंपनी हर दूसरे दिन चर्चा में नजर आती हैं। इन कंपनियों के चर्चा में रहने की वजह इन कंपनियों के शेयर हैं। जी हां, हाल ही में Adani Power के शेयरों की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार गया था। इतना ही नहीं Adani Power के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस से अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 24.73% की तेजी देखने को मिली है। इस प्रकार 60 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है। इस तरह की बढ़त दर्ज होने के बाद कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 200% का रिटर्न दिया है।

रिसर्च हेड का कहना :

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि, 'अडानी पावर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रॉड्यूसर है। हाल के समय में कोयले की सप्लाई पर असर पड़ा है, जिससे ग्लोबली कोल प्राइसेज में उछाल आया है। इसकी वजह से पावर और कोयले दोनों की कीमतों में और तेजी आ सकती है। ऐसे में मार्केट, बफर कोल स्टॉक पर अडानी पावर को मार्जिन बेनेफिट की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा, समर सीजन में पावर कंज्म्प्शन और बढ़ने की उम्मीद है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com