एएसएम फ्रेमवर्क से हटने के बाद अडाणी टोटल , अडाणी ट्रांसमिशन व अडाणी ग्रीन के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
राज एक्सप्रेस। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अडाणी समूह की तीन कंपनियों अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को एडीशनल सर्विलांस मैसर्स (एएसएम) फ्रेमवर्क से हटा दिया है। ये कंपनियां हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से लगातार भारी दबाव में काम कर रही हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडाणी समूह की कंपनियों के खातों में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया है। कंपनियां इसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी आ गई है। अब ये कंपनियां अन्य स्रोतों से भी धन जुटाने का प्रयास कर रही हैं, ताकि पहले वाली गति हासिल की जा सकी। अडाणी समूह ने हाल के झटके से उबरने के लिए जो उपाय किए हैं, उनके प्रति लोगों का भरोसा पैदा हुआ है। यही वजह है कि अब लोग फिर से समूह की कंपनियों की ओर लौटने लगे हैं।
बोर्ड ने अडाणी ट्रांसमिशन को दी 8500 करोड़ जुटाने की अनुमति
अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन ने बताया है कि उसके बोर्ड ने बाजार से 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध दो अलग-अलग सर्कुलर के मुताबिक स्टॉक्स को 15 मई को एएसएम फ्रेमवर्क से हटा दिया गया है। एमएससीआई ने गुरुवार को बताया था कि अडाणी समूह की दो कंपनियां, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन 31 मई को एमएससीआई इंडिया इंडेक्स छोड़ देंगी। उल्लेखनी है कि एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का उपयोग आमतौर पर वैश्विक निवेश संस्थानों द्वारा दुनियाभर में इक्विटी पोर्टफोलियो को मापने के लिए किया जाता है।
हिंडनबर्ग ने दिया था जोरदार झटका
अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों को ओवर वैल्यूड बताया था और अकाउंट फ्रॉड के आरोप लगाए थे। हालांकि, अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। सेबी अभी इस मामले की जांच कर रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के लॉन्च होने से कुछ दिन पहले 24 जनवरी को सामने आई थी। इसके बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेज गिरावट शुरू हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने अपने एफपीओ को रद्द कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।