Adani Group की दो कंपनियों के ताजा आंकड़े जारी
Adani Group की दो कंपनियों के ताजा आंकड़े जारी Syed Dabeer Hussain - RE

Adani Group ने अपनी दो कंपनियों के चालू वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के आंकड़े किए जारी

अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) और अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) के चालू वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Adani Results : बीते कुछ महीनों से भारत के बड़े बिजनेसमैन में शुमार गौतम अडानी और उनकी कंपनियों का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि, कभी अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है या कभी गौतम अडानी ने खुद कोई अचीवमेंट हासिल किया है। हालांकि, शेयर मार्केट में भी काफी उठापटक के चलते ग्रुप की कंपनियों को बीच में नुकसान भी हुआ है। शेयर मार्केट के चलते ही कंपनियों को काफी मुनाफा देखने को मिल रहा है तो कुछ को घाटा। वहीं, अब अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) और अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) के चालू वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Adani Group ने जारी किए कंपनियों के आंकड़े :

दरअसल, शेयर मार्केट में हो रहे इस बड़े फेरबदल के चलते गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियों को कभी मुनाफा हुआ तो कभी घाटा। इसी का नतीजा है कि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अडानी ग्रुप (Adani Group) की एक कंपनी Adani Total Gas Limited का शुद्ध लाभ स्थिर नज़र आया। LPG की ऊंची कीमतों के कारण CNG और PNG की बिक्री में बढ़त दर्ज होने के बाद भी कोई मुनाफा नहीं हुआ। जबकि, अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कंपनी को तिमाही में मुनाफा हुआ हैं। वहीं, घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने कंपनी के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। साथ ही कंपनी द्वारा टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया गया है।

Adani Total Gas Limited का शुद्ध लाभ :

बताते चलें, कंपनी ने इस बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को एक बयान जारी किया है। इस एक बयान में बताया गया है कि, 'चालू वित्त वर्ष 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में Adani Total Gas Limited का शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। बता दें, पिछले साल की समान अवधि में भी कंपनी का मुनाफा इतना ही दर्ज हुआ था।'

Adani Total Gas Limited की आय :

कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। जबकि, कंपनी की कर पूर्व आय यानी कर, ब्याज, मूल्यह्रास, रॉयल्टी जैसी संपत्तियों में कमी-EBITDA में जून तिमाही में 6% की बढ़त दर्ज हुई है। इसी बढ़त के साथ यह आंकड़ा 228 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Adani Wilmar का शुद्ध लाभ :

Adani Wilmar द्वारा जारी 30 जून, 2022 की समाप्त तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के शुद्ध लाभ में 10% की बढ़त दर्ज हुई है। इसी के साथ इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 193.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 175.7 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का परिचालन से राजस्व 30% बढ़ गया है। इस प्रकार यह बढ़कर 14,731.6 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है। जबकि Q1FY22 में यह आंकड़ा 11,312 करोड़ रूपये था।

ब्रोकरेज का कहना :

ब्रोकरेज का कहना है कि, 'ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 595 रुपये किया है। Adani Wilmar को सभी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में कई पॉजिटिव खबरें मिल रही हैं। खाद्य तेल कारोबार के मार्जिन में पहली तिमाही में कुछ कमी देखी गई। आगे चलकर मुद्रास्फीति के इस दबाव में से कुछ को कम करना चाहिए, जिससे मार्जिन में सुधार में मदद मिलनी चाहिए।' जबकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि, 'यह काफी हद तक बिजली और ईंधन सहित परिचालन लागत में मुद्रास्फीति के कारण था। प्लांट चलाने से संबंधित अन्य खर्चों में भी कुछ वृद्धि देखी गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com