Aditya Birla Sun Life AMC अगले हफ्ते मार्केट में उतारेगी अपना IPO

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब बहुचर्चित Aditya Birla Group की Aditya Birla Sun Life AMC अपना IPO लाने की तैयारी में जुटा है। कंपनी अपना IPO अगले हफ्ते खोलेगी।
Aditya Birla Sun Life AMC अगले हफ्ते मार्केट में उतारेगी अपना IPO
Aditya Birla Sun Life AMC अगले हफ्ते मार्केट में उतारेगी अपना IPOSyed Dabeer Hussain - RE

Aditya Birla Sun LIfe AMC IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब बहुचर्चित Aditya Birla Group भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटा है। कंपनी अपना IPO अगले हफ्ते खोलेगी।

Aditya Birla Group लाएगा अपना IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बारिश के इस मौसम में शेयर बाजार में IPO की भी जैसे बारिश हो गई हो। क्योंकि, एक-एक करके लगातार कई कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब Aditya Birla Group की Aditya Birla Sun Life AMC ने भी IPO मार्केट में उतारने का विचार किया है। कंपनी की योजना इस IPO को 29 सितंबर को खोलकर 1 अक्टूबर को बंद करने की है। बता दें, Aditya Birla Sun Life AMC का ये IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। यानी कंपनी के मौजूदा शेयर धारक इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकेंगे।

29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुलेगा IPO :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का यह IPO निवेशकों के लिए 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुलेगा और एंकर निवेशकों को छोड़कर बाकी लोग इसमें निवेश कर सकेंगे। जबकि, एंकर निवेशकों के लिए ये IPO एक दिन पहले यानी 28 सितंबर को ही खुल जाएगा। इस IPO के लिए Aditya Birla Sun Life AMC के Aditya Birla Capital के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। निवेशकों के लिए प्रति शेयर मूल्य 695 से 712 रुपये निर्धारित की गई है।

IPO से जुड़ी अन्य जानकारी :

बताते चलें, Aditya Birla Sun Life AMC के IPO में निवेश करने वाले हर एक निवेशक को कम से कम 20 शेयरों के लॉट में ही बोली लगानी होगी। इसके बाद 20-20 शेयरों के लॉट में ही बोली लगाई जा सकेगी। एक निवेशक को Aditya Birla Sun Life AMC के IPO में न्यूनतम 695 रुपये के हिसाब से कम से कम 13,900 और 712 रुपये के उच्च मूल्य के हिसाब से 14,240 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, Aditya Birla Sun Life AMC के IPO में कंपनी 5 रुपये अंकित मूल्य के शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए रखने की योजना बना रही है। जबकि, Aditya Birla Group अपने हिस्से के 28,50,880 और सन लाइफ इंडिया एएमसी अपने हिस्से के 3,60,29,120 शेयरों की बिक्री करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com