Jo Biden and Pm Modi
Jo Biden and Pm Modi Raj Express

सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने के लिए 300 मिलियन डॉलर निवेश करने पर बनी सहमति

अमेरिका और भारत ने तय किया है दोनों देश मिलकर सेमीकंडक्टर की ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। इसमें उद्योग जगत का भी सहयोग लिया जाएगा।

हाईलाइट्स

  • दोनों देशों की सरकारों के साथ-साथ उद्योग जगत और एकादमिक संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा

  • 400 मिलियन डॉलर का निवेश अगले पांच साल में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए एडवांस माइक्रो डिवाइस की ओर से किया जाएगा

राज एक्सप्रेस। अमेरिका और भारत ने तय किया है दोनों देश मिलकर सेमीकंडक्टर की ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए आपस में सहयोग बढ़ाएंगे। इसके लिए दोनों देशों की सरकारों के साथ-साथ उद्योग जगत और एकादमिक संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी कर दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। बयान में बताया गया है कि इसके लिए 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा।

शिखर बैठक के बाद जारी किया गया बयान

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया। बयान में कहा गया था कि दोनों सरकारें आपसी सहयोग और विश्वास के आधार पर रणनीतिक पार्टनरशिप को सभी क्षेत्रों में बढ़ाएंगे। दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर की ग्लोबल सप्लाई चेन को लचीला बनाने के लिए माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट को भारत में बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर के विस्तार पर समर्थन व्यक्ति किया गया।

शोध और विकास पर दिया जाएगा जोर

इसके साथ ही 400 मिलियन डॉलर का निवेश अगले पांच साल में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए एडवांस माइक्रो डिवाइस की ओर ओर से किया जाएगा। ज्वाइंट स्टेटमेंट में अमेरिकी कंपनियों माइक्रोन, एलएएम रिसर्च और एप्लाइड मैटेरियल्स द्वारा जून 2023 में की गई घोषणाओं के चल रहे कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co