रुचि सोया को विश्व की शीर्ष खाद्य कंपनी बनाने का लक्ष्य
रुचि सोया को विश्व की शीर्ष खाद्य कंपनी बनाने का लक्ष्यRaj Express

रुचि सोया को विश्व की शीर्ष खाद्य कंपनी बनाने का लक्ष्य : बाबा रामदेव

योग गुरु और पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि समूह की कंपनी रुचि सोया को खाद्य उत्पादों के क्षेत्र में विश्व की एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।

नई दिल्ली। योग गुरु और पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि समूह की कंपनी रुचि सोया को खाद्य उत्पादों के क्षेत्र में विश्व की एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। उनका मानना है कि ऑर्गेनिक खाद्य उत्पादों और प्राकृतिक स्रोतों से तैयार पौष्टिक उत्पादों की दुनिया में बढ़ती मांग कंपनी के विस्तार के लिए अनुकूल अवसर प्रदान करेगी।

बाबा रामदेव ने यूनीवर्ता से कहा, "हम रुचि सोया को खाद्य उत्पादों के क्षेत्र में एक प्रमुख वैश्वक कंपनी के रूप में विकसित करना चाहते हैं।" यह पूछने पर कि इसके लिए पतंजलि समूह की रणनीति क्या है तो उनका जवाब था, "हमारे पास आज शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद है। हमारे पास न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों ( सूक्ष्म पौष्टिक तत्वों से सम्पन्न उत्पादों) का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। दुनिया में आज रसायनमुक्त ऑर्गेनिक उत्पादों और न्यूट्रास्यूटिकल्स की भारी मांग है जो हमारे लिए बड़ा अवसर प्रदान करते हैं।"

उन्होंने कहा कि पतंजलि बिस्कुट समेत के पूरे खाद्य उत्पाद पोर्टफोलियो को रुचि सोया में विलय करने का निर्णय लिया जा चुका है। बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया खाद्य तेल के बाजार में एक बड़ा नाम है और पतंजलि समूह को खाद्य तेल क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए ऑयल पाम की खेती के मिशन में बड़े स्तर पर शामिल है। उन्होंने कहा, "हम ऑयल पाम के बागान के क्षेत्र में उभर रहे हैं। भारत खाद्य तेलों के आयात पर सालाना डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। हम भारी मात्रा में मलेशिया और इंडोनेशिया से पाम ऑयल आयात करते हैं।"

रुचि सोया चार खंडों में बड़ा कारोबार करती है। इनमें खाद्य तेल, न्यूट्रास्यूटिकल्स, फूड (खाद्य उत्पाद) और प्लांटेशन (बागान) क्षेत्र शामिल है। रुचि सोया ने नौ राज्यों में करीब 37 हजार किसानों के साथ मिल कर 57,000 हेक्टेयर क्षेत्र में आयल पाम के बागान का विकास किया है।

कंपनी लोकप्रिय न्यूट्रीला ब्रांड सोया उत्पाद के साथ बाजार में बड़ा हिस्सा रखती है। सोया बड़ी के घरेलू बाजार में इसकी 50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है और न्यूट्रीला ब्रांड उत्पाद 35 देशों में जा रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अब 50 से 100 देशों में अपने उत्पाद पहुंचा सकें।

रुचि सोया के 4300 करोड़ रुपये अनुवर्ती सार्वजनिक शेयर निर्गम (एफपीओ) में शेयरों की सार्वजनिक बिक्री की के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी दिसंबर 2022 तक रुचि सोया के छह प्रतिशत शेयरों का एक और एफपीओ लाएगी।

रुचि सोया का एफपीओ आम जतना के लिए 24-28 मार्च तक खुला रहेगा। इसमें आवेदन मूल्य का दायरा 615-650 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें न्यूतनतम 21 शेयर और उसके गुणकों में आवेदन किए जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co