Air India एयरलाइन का पायलटों के लिए बड़ा फैसला

यात्रियों की संख्या को लगातार बढ़ता देखकर सरकारी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी Air India एयरलाइन ने अपने पायलटों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।
Air India एयरलाइन का पायलटों के लिए बड़ा फैसला
Air India एयरलाइन का पायलटों के लिए बड़ा फैसलाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में काफी समय तक लॉकडाउन रहने के कारण, हवाई यात्राएं भी रोक दी गई थीं, इस दौरान फ्लाइट्स का संचालन न होने के कारण कई एयरलाइन्स कंपनियों ने अपने पायलट सहित अन्य कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया था। चूँकि, अब फ्लाइट्स का संचालन एक बार फिर शुरू हो चुका है। हालांकि, अभी भी इंटरनेशनल उड़ानों की तुलना में बड़े स्तर पर घरेलू उड़ानों का संचालन हो रहा है। लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इन यात्रियों की संख्या को बढ़ता देखकर सरकारी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी Air India एयरलाइन ने अपने पायलटों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।

Air India का फैसला :

दरअसल, सरकारी क्षेत्र की Air India एयरलाइन में तेजी से बढ़ रही यात्रियों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए अपने पायलटों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर ने का फैसला किया है। इन सभी पायलटों की छुट्टी आज से रद्द कर दी गई हैं। बताते चलें, कोरोना के चलते पिछले साल 25 मार्च 2020 को रद्द हुई हवाई यात्राएं 25 मई, 2020 से फिर से शुरू की गई थी। तब कंपनी ने सभी पायलटों को छुट्टी पर भेज दिया था और जरूरत के हिसाब से उन्हें वापस बुला लिया गया। जबकि, अन्य कई एयरलाइन्स ने तो अपने कर्मचारियों को 'लीव विथ आउट पेय' (बिना वेतन के छुट्टी) पर भेज दिया था।

Air India के प्रवक्ता ने नहीं दिया जवाब :

Air India से जुड़ी खबरों की मानें तो, 'कॉकपिट क्रू के सभी सदस्यों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं और इन छुट्टियों को रद्द करने की कोई विशेष वजह भी नहीं बताई गई है। कंपनी ने कहा है कि, मामला-दर-मामला आधार पर बेहद जरूरी होने पर छुट्टी दी जा सकती है। छुट्टियां रद्द करने को लेकर Air India के प्रवक्ता को सवाल भेजा गया था जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।

सबसे ऊंचा स्तर :

बताते चलें, नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि, 'भारतीय एयरलाइंस को जिन घरेलू उड़ानों की अनुमति दी गई है उनमें वे 31 मार्च या गर्मियों की समयसारिणी शुरू होने तक कोविड-19 पूर्व के स्तर के 80% के बराबर ही बुकिंग कर सकेंगी।' जबकि अब मंत्रालय का कहना है कि, '28 फरवरी को 3,13,668 यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। 25 मई, 2020 को उड़ानें फिर शुरू होने के बाद यह सबसे ऊंचा स्तर है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com