मैस्कॉट जा रही Air India Express की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
मैस्कॉट जा रही Air India Express की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंगSocial Media

मस्कट जा रही Air India Express फ्लाइट की कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से खबर सामने आई है। इस मामले के तहत मस्कट जा रही Air India Express की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Air India Express Emergency landing : कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी आ जाने या अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। पिछले सालभर में इस तरह की इमरजेंसी लैंडिंग की बहुत सी खबरे सामने आई थी। वहीँ, अब इस साल भी ऐसा पहला मामला सामने आ गया है। जो कि, Air India के स्वामित्व वाली ही विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से सामने आया है। इस मामले के तहत मैस्कॉट जा रही Air India Express की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालांकि यह हादसा टल गया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

Air India Express की कराई इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, आज सोमवार को Air India Express की एक फ्लाइट ने जब त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से मैस्कॉट के लिए उड़ान भरी तभी अचानक विमान के फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (FMS) में तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, टेकऑफ होते ही समय रहते इस तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट को लग गई थी। जिसके बाद पायलट की सूझबूझ से विमान को वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया गया और यह विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। इस दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें, Air India Express के इस विमान ने सुबह साढ़े 8 बजे उड़ान भरी थी और 9 बजकर 17 मिनट पर इस विमान की वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लैंडिंग करा ली गई।

100 से ज्यादा यात्री थे सवार :

बताते चलें, जिस समय फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आई और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई उस समय विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। क्योंकि, Air India Express की इस फ्लाइट ने 105 यात्री सहित चालक दल के सदस्य को लेकर उड़ान भरी थी और वह इन यात्रियों को लेकर मस्कट जा रहा था। Air India Express के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण इसे 9.17 बजे वापस त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइन यात्रियों के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था करने की कोशश की जा रही है। इस विमान के दोपहर एक बजे यहां से उड़ान भरने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com