Air India ने कुछ महीने में ही जारी कर दिया करोड़ों का रिफंड
Air India ने कुछ महीने में ही जारी कर दिया करोड़ों का रिफंडKavita Singh Rathore -RE

Air India ने अधिग्रहण के कुछ महीने में ही जारी कर दिया करोड़ों का रिफंड

Tata Group के संचालन शुरू होने के बाद अब Air India को लेकर खबर आई है कि, एयरलाइन द्वारा कुछ महीने के अंदर ही करोड़ों की रकम का रिफंड भी जारी कर दिया गया है, जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

राज एक्सप्रेस। एयरलाइन कंपनी Air India जब से अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में आई है। तब से Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और समय के अनुसार, कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में एयरलाइन के कंपनी के हाथ में आने के बाद तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। यह सभी फैसले टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लिए जाते है। वहीं, अब Tata Group के संचालन से Air India एयरलाइन में हुए बदलाव अब दिखने लगे हैं। वहीं, अब खबर आई है कि, एयरलाइन द्वारा कुछ महीने के अंदर ही करोड़ों की रकम का रिफंड भी जारी कर दिया गया है, जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Air India ने किया रिफंड जारी :

बताते चलें, Tata Group द्वारा Air India एयरलाइन का संचालन शुरू होने के बाद से एयरलाइन से जुड़ी पॉसिटिव खबरें ही सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में Air India ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'Air India ने प्राइवेटाइजेशन होने के कुछ ही महीने के भीतर ही 150 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है। याद दिला दें, Tata Group द्वारा पिछले साल यानि 8 अक्टूबर 2021 को Air India के लिए सबसे ज्यादा बोली लगा कर यह अधिग्रहण कंफर्म कर दिया था। इसके बाद 27 जनवरी 2022 तक Tata Group ने Air India एयरलाइन का अधिग्रहण कर लिया था। वहीं, अब यह खबर सामने आई है। जो Tata Group के फैसले को सही साबित करती है।

Air India का बयान :

बताते चलें, इस मामले में Air India द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, 'कंपनी ने पिछले पुराने रुके हुए रिफंड को तेजी से क्लियर करने करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अभी तक 2,50,000 से ज्यादा मामलों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा लोगों को रिफंड किए जा चुके हैं। प्राइवेटाइजेशन के बाद प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे रिफंड प्रक्रिया पहले के मुकाबले तेज हो गई है।' एयरलाइन के अनुसार, 'अब एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर रिफंड के लिए आवेदन करने पर दो से तीन दिनों में पैसा वापस दे दिया जाता है। हालांकि बैंकिंग सिस्टम और क्रेडिट कार्ड में रिफंड प्रोसेस होकर ग्राहक के खाते में आने में कुछ समय लगा सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co