BSNL और SBI के बाद अब Air India भी अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आई VRS योजना

Air India ने अपने 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत Air India अपने कर्मचारियों के लिए VRS (Voluntary Retirement Scheme) योजना लेकर आई है।
Air India भी अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आई VRS योजना
Air India भी अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आई VRS योजना Social Media

Air India VRS Scheme : जब से Air India एयरलाइन की कमान Tata Group ने अपने हाथ में ली है। उसके बाद से Tata Group ने Air India एयरलाइन में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया था। वहीं, अब Air India ने अपने 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत Air India अपने कर्मचारियों के लिए VRS (Voluntary Retirement Scheme) योजना लेकर आई है।

Air India एयरलाइन की नई योजना :

दरअसल, Air India एयरलाइन अपने कर्मचारियों के लिए VRS (Voluntary Retirement Scheme) योजना लेकर आई है। हालांकि, इस योजना में 55 साल से ऊपर के कर्मचारी ही भाग ले सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने एक शर्त रखी है कि, उस कर्मचारी ने लगातार 20 साल तक कंपनी के साथ काम किया है, तो वे इस योजना को अपने लिए चुन सकता है। बताते चलें, कंपनी किसी भी कर्मचारी को जबरदस्ती इस योजना का हिस्सा बनने पर मजबूर नही कर रही है। कर्मचारी अपनी मर्जी से इस योजना का लाभ ले सकते है। जो भी कर्मचारी इस योजना में भाग लेंगे, Air India एयरलाइन की तरफ से उन्हें एक लमसम अमाउंट (एकमुश्त पैसा) दे दिया जाएगा। जिसे वह अपने आने वाले समय में किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है। बता दें, कंपनी से जुड़े अनस्किल कर्मचारियों के लिए भी ये स्कीम लागू की गई है।

इस अवधि में भाग लेने वाले कर्मचारियों को मिलेगा लाभ :

बताते चलें, Air India एयरलाइन द्वारा VRS योजना में 30 जून तक भाग लेने वाले कमर्चारियों यानी अपनी मर्जी से रिटायरमेंट (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को अनुग्रह राशि (Compensation amount) के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन (additional incentive) भी दिया जाएगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए ये भी साफ़ किया है कि, 'अगर कोई कर्मचारी 1 जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए अप्लाई करता है तो उन्हें एक लमसम अमाउंट के साथ-साथ अनुग्रह राशि (Compensation amount) दी जाएगी। उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा।

कंपनी ने किया एक और बड़ा बदलाव :

कंपनी ने VRS योजना की जानकारी देने के साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी किए है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, 'अब वाहक केबिन क्रू सदस्यों के लिए उम्र पात्रता को 55 साल से घटाकर 40 साल कर दिया गया है। ये उनके लिए लागू रहने वाला है जो S-3, S-5, S-7, E-0, E-1, E-2 ग्रेड के कर्मचारी माने जाते हैं।

गौरतलब है कि, देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने कर्मचरियों के लिए VRS योजना की पेशकश कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com