पायलटों की कमी के चलते Air India को उठाना पड़ रहा यह कदम
पायलटों की कमी के चलते Air India को उठाना पड़ रहा यह कदमSocial Media

पायलटों की कमी के चलते Air India को उठाना पड़ रहा यह कदम

खबर आई है कि, Air India एयरलाइन इन दिनों पायलटों की कमी का सामना कर रही है। जिसके कारण एयरलाइन को कुछ रूट्स पर उड़ानें घटाने का फैसला लेना पड़ रहा है।

Air India News : Air India एयरलाइन के संचालनकर्ता टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons ने डील पूरी होने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लेते हुए इसमें कई बदलाव भी किए हैं। हालांकि, यह बदलाव एयरलाइन और उसके यात्रियों के हित में ही किए गए हैं। इतना ही नहीं Air India द्वारा लिए गए बड़े फैसलों में इतिहास की सबसे बड़ी विमान डील तक शामिल है। इस डील के तहत Air India ने अपने बेड़े में नए विमान शामिल करेगी। इसके अलावा अब खबर आई है कि, Air India एयरलाइन पायलटों की कमी का सामना कर रही है। जिसके कारण एयरलाइन को कुछ रूट्स पर उड़ानें घटाने का फैसला लेना पड़ रहा है।

Air India ने लिया उड़ानें घटाने का फैसला :

दरअसल, हाल ही म खबर आई थी कि, कंपनियों में हो रही लगातार छंटनियों के बीच Air India ने वैकेंसी निकालने वाली है। वहीँ अब खबर सामने आई है कि, पायलटों की कमी की समस्या से परेशान एयरलाइन को कुछ रूट्स पर उड़ानें घटाना पड़ रहा है। इस बारे में जानकारी Air India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को दी। बताते चलें, Air India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी आज राष्ट्रीय राजधानी में CAPA इंडिया शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान बताई थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि,

"विमानन कंपनी चालक दल की कमी के कारण कुछ अमेरिकी मार्गों पर अस्थायी अवधि के लिए उड़ानों की संख्या कम करेगी। एयरलाइन के पास अगले तीन महीने में बोइंग 777 विमानों के लिए 100 पायलट होंगे क्योंकि उन्हें 'सक्रिय' किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 1,400 केबिन क्रू प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एयरलाइन में लगभग 11,000 कर्मचारी हैं, जिनमें उड़ान और गैर-उड़ान कर्मचारी शामिल हैं।"

कैम्पबेल विल्सन, Air India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)

एयरलाइन में होने वाली भर्ती को लेकर Air India का कहना :

Air India ने अपने बयान में कहा है कि, 'कंपनी के बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं। कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com