Tata Group ने Air India को लेकर तैयार की योजना, कंपनी करेगी 30% हिस्सेदारी हासिल

Tata Group ने Air India को लेकर अगले पांच सालों के लिए योजना तैयार की हैं। योजना के तहत कंपनी घरेलू विमानन बाजार में 30% हिस्सेदारी हासिल करेगी। इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन को मजबूती मिलेगी।
Tata Group ने Air India को लेकर तैयार की योजना
Tata Group ने Air India को लेकर तैयार की योजनाKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। एयरलाइन कंपनी Air India अब अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में है। Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और समय के अनुसार, कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में एयरलाइन के कंपनी के हाथ में आने के बाद तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। यह सभी फैसले टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लिए जाते है। वहीं, अब Tata Group ने Air India एयरलाइन को लेकर अगले पांच सालों के लिए योजना तैयार कर ली है।

Tata Group की Air India को लेकर तैयार योजना :

हर ग्रुप अपनी कंपनियों को लेकर आने वाले समय के लिए योजना तैयार करता है। वहीं, इसी कड़ी में Tata Group ने भी अपनी एयरलाइन कंपनी Air India को लेकर योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत कंपनी आने वाले पांच साल में घरेलू विमानन बाजार में 30% हिस्सेदारी हासिल करने वाली है। इस हिस्सेदारी से कंपनी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन को मजबूती मिलेगी। Tata Group द्वारा तैयार की गई इस योजना का नाम ‘विहान एआई’ दिया गया है। कंपनी ने इस समग्र योजना को लेकर गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। चूँकि यह योजना कंपनी द्वारा अगले पांच साल के लिए बनाई गई है तो, इस योजना के तहत कंपनी ने एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने की योजना तैयार कर ली है। इस योजना में घरेलू एवं विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा। कंपनी में इस योजना के अंतर्गत ही कंपनी में नए 30 विमान भी शामिल किए जाएंगे।

Air India का बयान :

इस मामले में जानकारी देते हुए Air India द्वारा एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कंपनी की सभी कायाकल्प को लेकर तैयार की गई योजना से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी गई है। Air India द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, ‘‘अगले पांच वर्षों में एयर इंडिया अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाकर भारतीय बाजार में कम-से-कम 30 प्रतिशत करने की कोशिश करेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदा स्थिति को और सशक्त करने पर जोर रहेगा। एयर इंडिया को सतत वृद्धि, लाभप्रदता और बाजार का अगुवा बनने की राह पर ले जाने की योजना है।’’

Air India की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी :

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा हाल ही में दी गई ताजा आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में Air India की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 8.4% थी। वहीं, अब Air India के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, "विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को सुविधाजनक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है। हमारा जोर उड़ानों का समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने पर है। विमानों के बेड़े में विस्तार के दौरान छोटे आकार और बड़े आकार वाले दोनों तरह के विमानों को शामिल किया जाएगा।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com