अंतिम चरणों में पहुंची Air India की इतिहास की सबसे बड़ी विमान डील
अंतिम चरणों में पहुंची Air India की इतिहास की सबसे बड़ी विमान डीलSocial Media

अंतिम चरणों में पहुंची Air India के इतिहास की सबसे बड़ी विमान डील

Tata Sons के संचालन वाली एयरलाइन को लेकर यह खबर सामने आई है कि, Air India इतिहास की सबसे बड़ी डील करने जा रही है। जो कि, विमान को लेकर होने जा रही है।

Air India New Deal : एयरलाइन कंपनी Air India जब से अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में पहुंची है। तब से Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और समय के अनुसार, कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में एयरलाइन के कंपनी के हाथ में आने के बाद तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। यह सभी फैसले टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लिए जाते है। वहीं, अब Tata Group के संचालन से Air India एयरलाइन में हुए बदलाव अब दिखने लगे है। वहीं, अब यह खबर भी सामने आई है कि, Air India इतिहास की सबसे बड़ी डील करने जा रही है। जो कि, विमान को लेकर होने जा रही है।

Air India की सबसे बड़ी डील है :

दरअसल, Tata Sons की कंपनी Air India जल्द ही विमान से जुड़ी एक बड़ी डील करने जा रही है। इस डील के तहत कंपनी 50 छोटे आकार के बोइंग 737 मैक्स विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग से खरीदेगी। दोनों कंपनियों की यह डील काफी दिनों से चर्चा में हैं और अब यह डील अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। कंपनी का इस डील के तहत विमान खरीदने का मकसद सस्ती अंतरराष्ट्रीय सेवाएं प्रदाता Air India Express के लिये खरीदने जा रही है। इस मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार, यह डील बड़े विमान के ऑर्डर का हिस्सा होगी। बोइंग और एयरबस एसई और कंपनी के बीच इस डील को लेकर चर्चा चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही चल रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस डील को लेकर अगले तीन सालों के लिए बड़ी योजना तैयार कर रखी है।

याद दिला दें, हाल ही में Air India एयरलाइन ने अपने कारोबार को मजबूत बनाने के मकसद से Tata Sons ने अपनी ही डोमेस्टिक यूनिट Air Asia India और अधिग्रहण की गई नई एयरलाइन Air India का विलय करने का ऐलान किया था। वर्तमान समय में Air India Express के पास 24 बोइंग 737 विमान है। इस मामले में जानकारी देने वाले सूत्रों ने बताया है कि, "Air India ने Air India Express के लिये 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने को लेकर बोइंग के साथ सौदे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है।’’ बता दें, यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है जबकि, Air India की तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है, साथ ही कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com