Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने रखी पायलट को लेकर अपनी बात

Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि, यदि एक बार टेंडर हो गया तो उसके बाद पायलट इस्तीफा वापस नहीं ले सकेंगे। इस मामले में Air India का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल ने अपनी बात रखी है।
Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने रखी पायलट को लेकर अपनी बात
Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने रखी पायलट को लेकर अपनी बात Social Media

राज एक्सप्रेस। घाटे का सामना कर रही सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India को अब जल्द ही रतन टाटा के टाटा ग्रुप को सौंप दिया जाएगा। उससे पहले Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पायलट से जुड़ी अपनी बात रखी है। इस बात के तहत Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि, यदि एक बार टेंडर हो गया तो उसके बाद पायलट इस्तीफा वापस नहीं ले सकेंगे। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में Air India का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल ने अपनी बात रखी है।

Air India ने हाईकोर्ट को किया साफ :

दरअसल, अब सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India का फैसला हो चुका है। इस फैसले के तहत अब कंपनी टाटा ग्रुप को सौंपी जाएगी। उससे पहले Air India एयरलाइन ने दिल्ली हाईकोर्ट को साफ़ कर दिया है कि, टेंडर हो जाने के बाद पायलट इस्तीफा वापस नहीं ले सकते। इस मामले में पीठ ने Air India द्वारा एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ अपील के एक बैच पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही इस फैसले के तहत कई पायलटों की सेवाओं को स्थायी और अनुबंध पर समाप्त करने और उनकी बहाली का निर्देश देने के वाहक के फैसले को भी रद्द कर दिया गया था।

Air India ने किया विरोध :

इस मामले में Air India ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने 40 से अधिक पायलटों को रिज्यूम (बहाल) करने और उनके पुरानी सैलरी के भुगतान का विरोध किया है। इस विरोध के साथ Air India ने कहा है कि, 'जब तक इस्तीफे को विशेष रूप से संभावित नहीं बनाया जाता है, यह तुरंत प्रभावी होता है और एक पायलट इसे बाद में वापस नहीं ले सकता है। एक बार टेंडर हो जाने के बाद पायलट इस्तीफा वापस नहीं ले सकते। जब तक अन्यथा निर्दिष्ट न हो, इस्तीफा तुरंत प्रभावी होता है।

सॉलिसिटर जनरल ने बताया :

इस बारे में Air India का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति राजीव शकधर की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि, 'इस आधार पर (पायलटों के साथ) वापस लेने की कोई क्षमता नहीं है कि मैं अभी भी नोटिस अवधि की सेवा कर रहा हूं।' जबकि, 1 जून के आदेश में, एकल न्यायाधीश ने कहा था कि, 'भत्ते सहित पिछले वेतन का भुगतान सेवा में पायलटों के बराबर और सरकारी नियमों के अनुसार किया जाना है।' इसपर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि, 'ऐसी कोई नोटिस अवधि नहीं है जिसके भीतर पायलटों को अपना इस्तीफा वापस लेने का अधिकार कहा जा सके।'

सॉलिसिटर जनरल ने बताया :

सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि, 'एक बार इस्तीफा देने के बाद, एक पायलट को जनहित में नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के संदर्भ में छह महीने तक काम करना जारी रखना होगा। कानून यह निर्धारित करता है कि जब आप इसे टेंडर देते हैं तो इस्तीफा प्रभावी होता है। यह जनहित के कारण है कि छह महीने चलन में आते हैं। हालांकि रिश्ता टूट जाता है, लेकिन उसे छह महीने काम करना होता है। एक पायलट को ट्रेनिंग देने में बड़ी रकम खर्च होती है। आप यह नहीं कह सकते कि मैं कल से नहीं आऊंगा। पायलटों के लिए सेवा शर्तें उद्योग-विशिष्ट हैं और यहां तक कि ग्राउंड स्टाफ पर भी लागू होने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले, पायलटों ने तर्क दिया था कि एयर इंडिया के रुख को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस्तीफा संभावित है, जो अनिवार्य रूप से छह महीने की नोटिस अवधि के बाद लागू होता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com