नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने दरभंगा हवाईअड्डे के शुरू होने की जानकारी दी

शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण के अधिकांश काम लगभग पूरा होने की जानकारी दी गई ।
Air service will start from Darbhanga airport in November
Air service will start from Darbhanga airport in NovemberKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को काफी बार बढ़ाने का फैसला लिया गया, जिसके चलते रेलवे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को भी काफी समय तक रद्द रखना पड़ा। हालांकि, कोरोना संकट के बीच ही जरूरतों को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं, अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण के काम पूरा होने के बारे में जानकारी दी गई।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने जानकारी दी :

दरअसल, देश में अभी तक सभी फ्लाइट्स का चलना शुरू नहीं किया गया है परन्तु धीरे-धीरे कंपनियां शुरू करती नजर आ रही है। उधर शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जानकारी साझा करते हुए दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण के अधिकांश काम लगभग पूरा होने की जानकारी दी। इतना ही नहीं वह आज हवाईअड्डे के निरमंड कार्य की समीक्षा करने दरभंगा पहुंचे। उन्होंने बताया कि,

'दरभंगा हवाईअड्डे का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब छठ पूजा के शुभ त्योहार से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में ही यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा।'

हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

कहां से कहां तक और कब उड़ेगी फ्लाइट्स :

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि, यह यात्राएं दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू की जाएंगी और यह रोजाना उड़ान भरेंगी। इन उड़ानों की एडवांस बुकिंग के लिए यात्री सितंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि, 'यह उड़ानें उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान की तरह साबित होगी। विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे।'

यह लोग रहे साथ उपस्थित :

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी जब हवाईअड्डा निर्माण कार्यो की समीक्षा करने पहुंचे उस दौरान उनके साथ नागरिक उड्डयन विभाग के कई अधिकारी, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और स्थानीय विधायक भी उनके साथ उपस्थित रहे। समीक्षा कर उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com