अगले महीने से हवाई यात्राएं हो जाएंगी महंगी

लॉकडाउन से प्रभावित एविएशन मिनस्ट्री ने भी एक अहम् फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब हवाई यात्राएं भी पहले की तुलना में हलकी-फुलकी महंगी हो जाएंगी।
Air Ticket Prices will increase from February 2021
Air Ticket Prices will increase from February 2021Kavita Singh Rathore - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन रहा इस दौरान लगभग सब कुछ बंद रहा चाहे वो रेलवे सेवाएं हो या हवाई यात्राएं। इस लॉकडाउन का बुरा प्रभाव अब नजर आने लगा है। दरअसल, इस दौरान हुए नुकसान से उभरने के लिए सभी सेक्टर की कंपनियां कोई न कोई कदम उठा रही हैं। इन्हीं में शामिल एविएशन मिनस्ट्री ने भी एक अहम् फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब हवाई यात्राएं भी पहले की तुलना में हलकी-फुलकी महंगी हो जाएंगी।

टिकिट की कीमतों में बढ़ोतरी :

बताते चलें, काफी समय के लॉकडाउन के बाद जब हवाई यात्राओं का संचालन शुरू किया गया था, तब एविएशन मिनस्ट्री ने (ASF) एविएशन सिक्योरिटी फीस में मिनिमम 10 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी। वहीं, अब कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने के मकसद से एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अगले महीने यानी फरवरी से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को हवाई यात्रियों पर एक नया चार्ज वसूलने की मंजूरी दे दी है। यानी अब हवाई यात्रा करने पर पहले की तुलना में टिकिट की कीमत में और ज्यादा का भुगतान करना होगा।

कब लागू होंगी नई कीमतें :

यदि आप नए साल में कही भी हवाई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो, जनवरी में ही बना लें, क्योंकि अगले महीने से हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। जी हां, एविएशन मिनस्ट्री ने फ्लाइट्स की टिकिट की बढ़ी हुई नई कीमतों को 1 फरवरी से लागू करने का फैसला किया है, यानी कि, फरवरी से होने वाली यात्रा पर यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। बताते चलें, 31 मार्च तक दिल्ली से बाहर उड़ान भरने वालों को इस व्यवस्था के तहत 65.98 रुपये के साथ तमाम टैक्स चुकाने होंगे। उसके बाद अप्रैल 2021 से इस चार्ज में कटौती की जाएगी।

आखिरी बार बढ़ोतरी :

बता दें, एविएशन मिनस्ट्री द्वारा वैसे तो लगभग हर साल टिकिट की कीमतों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी की जाती है। पिछले साल भी एविएशन मिनस्ट्री द्वारा 7 जून 2019 को भी ASF में बढ़ोतरी की गई थी। तब डोमेस्टिक यात्राओं में 130 रुपये से 150 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि इंटरनेशनल यात्राओं के लिए 3.2 डॉलर को बढ़ाकर 4.85 डॉलर कर दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें, जब भी कोई टिकट की बुक किया जाता हैं तब एयरलाइंस यात्री से ASF चार्ज वसूल कर सरकार को देती हैं। ASF या PSF पैसेंजर सिक्योरिटी फीस, वो एक्स्ट्रा चार्ज होता है जो, यात्रियों से एविएशन सिक्योरिटी के नाम पर वसूला जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co