Jio के ऐलान का सीधा बुरा असर पड़ा Airtel के निवेशकों पर

Reliance Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए मुफ्त कालिंग का ऐलान किया था, लेकिन इस ऐलान का सीधा बुरा असर सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल के निवेशकों को झेलना पड़ा है।
Airtel investors loss due to Jio
Airtel investors loss due to JioSocial Media

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपनी लांचिंग के समय से ही एक से एक प्लान्स और नई-नई सेवाओं की पेशकश करती आई है। वहीं, गुरुवार को में नए साल के मौके पर भी कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए मुफ्त कालिंग ऐलान किया था, लेकिन इस ऐलान का सीधा बुरा असर सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल के निवेशकों को झेलना पड़ा है।

एयरटेल को हुआ नुकसान :

दरअसल, रिलायंस जियो ने नए साल से भारत में अपने सभी ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा मुहैया करा दी है। इस ऐलान के टेलिकॉम सेक्टर में Jio को टक्कर देने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के शेयर में भारी गिरावट आने से निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीं, गुरुवार को एयरटेल कंपनी के शेयर की कीमत 1.29% लुढ़क कर 509.30 रुपये की कीमत पर जाकर बंद हुआ। जबकि, एक दिन पहले यही शेयर की कीमत 516 रुपये के स्तर पर था। इसका सीधा मतलब यह है कि, प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के शेयर में 7 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी का मार्केट कैप :

बताते चलें, कल एयरटेल कंपनी का मार्केट कैप भी 2,77,851 करोड़ रुपये के स्तर पर आ पंहुचा था। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान इंट्रा ट्रेड करने वाले निवेशकों को हुआ है। कल भले ही एयरटेल को नुकसान हुआ हो, लेकिन पिछले लगातार दो महीनों से लगातार ग्राहकों को जोड़ने के मामले में एयरटेल कंपनी रिलायंस जियो से आगे ही रही है। जबकि ऐसा लगभग चार साल में पहली बार हुआ है।

रिलायंस जियो का ऐलान :

Jio कंपनी द्वारा गुरुवार को किये गए ऐलान में कंपनी ने कहा, ‘‘इंटरनेट के घरेलू वायस कॉल शुल्क को शून्य पर वापस करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए जैसे ही आईयूसी शुल्क खत्म होंगे, जियो एक बार फिर सभी ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल को मुफ्त कर देगी, जिसकी शुरुआत एक जनवरी 2021 से हो रही है। ऑन-नेट घरेलू वॉयस कॉल जियो नेटवर्क पर हमेशा मुफ्त रही हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co