Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, फिर महंगे हो सकते हैं मोबाइल टैरिफ प्लान

काफी समय तक सस्ते में अपने टैरिफ प्लान मुहैया कराने वाली टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel अपने यूजर्स को झटका देने जा रही है, क्योंकि, Airtel अपने मोबाइल टैरिफ फिर से बढ़ाने के संकेत दे रही है।
Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, फिर महंगे हो सकते हैं मोबाइल टैरिफ प्लान
Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, फिर महंगे हो सकते हैं मोबाइल टैरिफ प्लानSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • कंपनियों में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा

  • Airtel दे सकती यूजर्स को फिर से झटका

  • टैरिफ प्लान्स की कीमतों में होगी बढ़ोत्तरी

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों ने जनता के साथ कुछ ऐसा किया है जैसा छोटे बच्चों के साथ बचपन में किया जाता है। जिस तरह किसी छोटे बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए किसी खिलौने की लत लगवा दी जाती है और बाद में उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है, ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स बहुत सस्ते करके जनता को उसकी लत लगवा दी और अब कंपनियां प्लान्स की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ाती ही चली जा रही हैं, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां बहुत अच्छे से जानती हैं कि, अब उनके उपभोक्ता उनके द्वारा तय कीमत में भी टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करेंगे ही।

Airtel बढ़ा सकती फिर से मोबाइल टैरिफ :

दरअसल, काफी समय तक सस्ते में अपने टैरिफ प्लान मुहैया कराने वाली टेलिकॉम कंपनियां अब अपने यूजर्स को झटका देती नजर आरही हैं, इसी कड़ी में बीते दिन देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने मोबाइल के टैरिफ बढ़ाने को लेकर संकेत दिए हैं। जबकि यह कंपनी अपने प्लान्स की कीमतें कुछ महीने पहले भी बढ़ा चुकी हैं। हालांकि, उस समय लगभग सभी कंपनियों अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाई थी। Airtel को लेकर ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि, आज यानी बुधवार को भारती एयरटेल लिमिटेड ने कहा कि, 'तीसरी तिमाही का मजबूत प्रदर्शन टैरिफ बढ़ोतरी, गूगल द्वारा निवेश सहित अन्य कारकों से प्रेरित है।'

टॉप मैनेजमेंट ने दिए संकेत :

Airtel के टॉप मैनेजमेंट ने संकेत देते हुए कहा कि, 'प्लान की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं। अगर अगले तीन से चार महीनों में नहीं तो, बाद में करंट कैलेंडर ईयर में ही एक और टैरिफ बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी टैरिफ बढ़ोतरी में नेतृत्व करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी। कंपनी 2022 में ARPU (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) प्रति माह ₹200 तक ले जाने की उम्मीद कर रही है। बुधवार को भारती एयरटेल का शेयर 1.55% बढ़कर NSE पर ₹719.90 पर बंद हुआ।'

Airtel ने भी दिए संकेत :

Airtel कंपनी की तरफ से पोस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कहा गया कि, "टैरिफ बढ़ोतरी के शुरुआती संकेत उत्साहजनक रहे हैं और कंपनी नए प्रोडक्ट्स के एक्सीलेरेशन पर अपना जोर जारी रखेगी।"

Airtel के CEO ने बताया :

Airtel के CEO गोपाल विट्टल ने बताया है कि, "रिवाइज्ड मोबाइल टैरिफ का पूरा प्रभाव चौथी तिमाही में दिखाई देगा। पोर्टफोलियो के समग्र मिश्रण में योगदान में लगातार वृद्धि के साथ हमारा उद्यम, होम्स और अफ्रीका व्यवसाय दृढ़ता से वितरित करना जारी रखता है। हमारी बैलेंस शीट मजबूत है और हम अब हेल्दी फ्री कैश फ्लो पैदा कर रहे हैं। इसने हमें हाल ही में सरकार को अपनी कुछ स्पेक्ट्रम देनदारियों को पूर्व भुगतान करने में सक्षम बनाया है जिससे ब्याज का बोझ कम हो गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com