Airtel ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़े

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपनी 30 सितंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से साफ़ समझ आरहा है कि, कंपनी के हालातों में अब सुधार आ चुका है।
Airtel ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़े
Airtel ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़ेKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल हर सेक्टर की सभी कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ। सभी के हालात कुछ खस्ता नजर आए। हालांकि, कुछ कंपनियों ने इस दौरान भी लाभ कमाया था, लेकिन धीरे-धीरे करके सभी कंपनियां एक बार फिर पटरी पर लौट आई हैं। इसी बीच भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी कही जाने वाली भारती एयरटेल (Airtel) ने अपनी 30 सितंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से साफ़ समझ आरहा है कि, कंपनी के हालातों में अब सुधार आ चुका है।

Airtel का नेट प्रॉफिट :

दरअसल, Airtel ने 30 सितंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन ताजा आंकड़ों के मुताबिक कंपनी को इस दौरान 300% का नेट प्रॉफिट कमाया है, इस प्रकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,134 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि यही आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 763 करोड़ रुपये का था और कंपनी को उस समय घाटा हुआ था। इस बार प्रॉफिट के 710 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था ।

Airtel की आय :

बताते चलें, इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Airtel कंपनी का प्रॉफिट 283 करोड़ रुपये पर रहा था। इसके अलावा ताजा आंकड़ों में अनुसार, Airtel की आय 30 सितंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही के दौरान 5.4% बढ़ी है। इस बढ़त के बाद कंपनी की आय 28,326 करोड़ रुपये रही। जबकि इस साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 26,853 करोड़ रुपये पर रही थी और आय के रहने का अनुमान 27960 करोड़ रुपये का लगाया गया था। बता दें, दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की एकमुश्त आय 540 करोड़ रुपये रही। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय पिछले साल के दूसरी तिमाही के 25,060 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 28326 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

Airtel का एबीटा :

तिमाही दर तिमाही आधार पर Airtel कंपनी का एबीटा 13,189 करोड़ रुपये बढ़कर 13,810 करोड़ रुपये रहा। जबकि, पिछली तिमाही में एबीटा मार्जिन 49.1% से घटकर 48.7% पर आ गया है। इसके अलावा दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 153 रुपये पर रहा। हालांकि, कंपनी का ARPU के लिए अनुमान इसी स्तर पर रहने का था। जबकि, पिछले तिमाही में कंपनी का ARPU 146 रुपये पर रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co