इस टेलिकॉम कंपनी ने Jio को पछाड़ा, दिसंबर 2020 में रहे इतने सब्सक्राइबर

Jio के आने के बाद भारत में अब तक सब्सक्राइबर के मामले में सबसे आगे रिलायंस Jio कंपनी ही रही है, लेकिन पहली बार इस टेलिकॉम कंपनी ने उसे पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इस टेलिकॉम कंपनी ने दिसंबर 2020 में Jio को पछाड़ा
इस टेलिकॉम कंपनी ने दिसंबर 2020 में Jio को पछाड़ा Syed Dabeer Hussain - RE

राज रक्सप्रेस। भारत के टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस Jio की एंट्री के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों में सब्सक्राइबर्स को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा है। सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक प्लान्स की पेश करती रहती हैं। Jio के आने के बाद भारत में अब तक सब्सक्राइबर के मामले में सबसे आगे रिलायंस Jio कंपनी ही रही है, लेकिन पहली बार इस टेलिकॉम कंपनी ने उसे पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

पहला स्थान हासिल करने वाली कंपनी :

दरअसल, पिछले पांच सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि, किसी टेलिकॉम कंपनी ने रिलायंस Jio को सब्सक्राइबर के मामले में पीछे छोड़ा हो, लेकिन बीते साल 2020 में ऐसा कर दिखाया है भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने। जी हां, Airtel ने 2020 के दिसंबर माह में 40 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जोड़ कर रिलायंस Jio को पछाड़ दिया। बता दें, Airtel कंपनी का कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस साल 2020 खत्म होने तक 33.87 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। इस बात का खुलासा इंडिपेंडेट ग्लोबल मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपेनसिग्नल ने द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से हुआ।

Reliance Jio के नए सब्सक्राइबर में आई कमी :

बताते चलें, इंडिपेंडेट ग्लोबल मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपेनसिग्नल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2020 में Reliance Jio के नए सब्सक्राइबर की संख्या में कमी दर्ज की गई है। दिसंबर 2020 में ही भारती Airtel ने लाखों नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। जबकि, दिसंबर, 2020 में केवल पंजाब और हरियाणा में जियो के सब्सक्राइबर्स घटे। दोनों राज्यों में सिर्फ जियो ऐसी कंपनी रही जिसका सब्सक्राइबर बेस कम हुआ है और पंजाब-हरियाणा में लाखों यूजर्स ने जियो का साथ छोड़ दिया है।इनके अलावा वहीं वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स भी इस दौरान घटे हैं।

कैसे लगाया अनुमान :

बताते चलें, ओपेनसिग्नल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट साल 2020 की है। ओपेनसिग्नल ने अपना नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बदलने वाले भारतीय यूजर्स के अनुभव का एनालिसिस किया है। इस मामले में ओपेनसिग्नल ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 'अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बदलने वाले यूजर्स को बुरा मोबाइल एक्सपीरियंस और खराब सेवाएं मिलने के चलते उन्होंने यह फैसला किया। ऐसे यूजर्स को कमजोर इंटरनेट स्पीड मिली और उन्होंने 3G या 4G मोबाइल कनेक्शन इस्तेमाल करते हुए बाकी यूजर्स के मुकाबले कम वक्त बिताया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com