Airtel जल्द लांच करेगा सस्ते 4G स्मार्टफोन

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने नए 4G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है।कंपनी जल्द ही अपने नए 4G स्मार्टफोन लांच करेगी।
Airtel will soon launch cheap 4G smartphones
Airtel will soon launch cheap 4G smartphonesSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जब से टेलिकॉम कंपनियों को (एडजेस्ट ग्रास रेवेन्यू) AGR की शेष रकम जमा करने के लिए 10 साल तक की छूट मिली है तब से टेलिकॉम कंपनियां काफी राहत महसूस करते हुए अपना ध्यान अलग अलग सेगमेंट की तरफ केंद्रित कर रही है। हाल ही में वोडाफोन-आईडिया कंपनी ने अपने नए टेरिफ लांच करने पर विचार किया था। वहीं, अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने नए 4G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है।

4G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी :

दरअसल, खबरों के माध्यम से Airtel कंपनी द्वारा जल्द ही अपने नए 4G स्मार्टफोन लांच करने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, Jio कंपनी अपने 4G फोन साल 2018 में ही लॉन्च कर चुका है। Airtel कंपनी जल्द ही अपने इन नए फोन्स से JiO को सीधी टक्कर देगी। Airtel कंपनी की इन 4G स्मार्टफोन को तैयार करने के लिए वेंडर्स से बातचीत चल रही है। इस वेंडर्स की कीमत 2,500 रुपये तक होगी। कंपनी Jio की तर्ज पर इन फोन के ऑफर्स के साथ ऑफर्स की भी पेशकश करेगी।

फोन मिलेगी सिम इनबिल्ट :

Airtel द्वारा लांच होने वाले इन 4G स्मार्टफोन में अलग से सिम नहीं लगाई जाएगी क्योंकि, इन स्मार्टफोन में सिम इनबिल्ट ही मिलेगी। कंपनी इस सिम में यूजर्स को फ्री डाटा भी देगी। खबरों की मानें तो, Airtel कंपनी इन सस्ते स्मार्टफोन को निर्मित करने के लिए कुछ घरेलू मोबाइल कंपनियों जैसे, माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है जिसके लिए कंपनी ने इनसे बात भी की है। हालांकि, Airtel ने इस वबारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

देश में है 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स :

शोध में यह बात सामने आई है कि, वर्तमान में देश में फीचर फोन यूजर्स की संख्या लगभग 40 करोड़ हैं। Airtel के यह फोन ऐसे लोगो के लिए काफी मददगार साबित होंगे। याद दिला दें, हाल ही में रिलायंस Jio ने भी अपने 5G स्मार्टफोन लांच करने के बारे में जानकारी साझा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com