Airtel छीनेगी अपने यूजर्स से कई सुविधाएं

प्रतिस्पर्धा के चलते टेलिकॉम कंपनी Airtel ने कई प्लान पेश किये थे, जिसके तहत यूजर्स को कई सुविधाएं मुफ्त मिलती थी, जिन्हे अब कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है।
Airtel will shut down free features
Airtel will shut down free featuresKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • प्रतिस्पर्धा के चलते टेलिकॉम कंपनियों ने किये थे कई प्लान पेश

  • Airtel छीनेगी अपने यूजर्स से कई सुविधाएं

  • अब नहीं मिलेगा Airtel प्लान में नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

  • अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने नहीं बंद की अपनी सुविधा

राज एक्सप्रेस। मार्केट में Jio की एंट्री के बाद प्रतिस्पर्धा के चलते एक से एक प्लान पेश करने वाली भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रह चुकी Airtel छीनेगी अपने यूजर्स से कई सुविधाएं। दरअसल, मार्केट में Jio के आने के बाद ग्राहकों को लुभाने के लिए Airtel कंपनी ने अपने प्लान्स में कई सुविधाएं मुफ्त दी थीं, जिन्हें अब बंद करने का फैसला ले लिया है। यहां पढ़ें, क्या हैं वो सुविधाएं।

नेटफ्लिपक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन :

Airtel ने अपने ग्राहकों को प्लान्स के तहत नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक दिया था। जिसे अब कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है, अर्थात अब एयरटेल के एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान प्लांस के तहत ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एयरटेल के अलावा Jio, Vodafone-Idea और एक्ट फाइबर जैसी कंपनियों ने अपनी ये सुविधा बंद नहीं की हैं। यदि किसी ग्राहक को इस सुविधा का लाभ लेना हो तो वो, इसका लाभ उनके प्लान की वैधता खत्म होने पर ही ले सकेगा। वहीं, यूजर्स को मिलने वाली अमेजन प्राइम और जी5 की सब्सक्रिप्शन की सुविधाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी।

Airtel कंपनी देती है यह सुविधाएं :

Airtel कंपनी अपने ग्राहकों को पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के इस्तेमाल के साथ ही अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, जी5, मोबाइल प्रोटेक्शन स्कीम और एक्सट्रीम जैसे प्रीमियम apps चलने की सुविधाएं देती है, जो बिलकुल मुफ्त है। वहीं कंपनी पहले नेटफ्लिपक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देती थी, जिसे कंपनी ने अभी बंद कर दिया है। कंपनी के 2 प्रीपेड प्लान बहुत हो इस्तेमाल किये जाते हैं। एक 248 रुपये वाला और दूसरा 598 रुपये वाला।

248 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

Airtel कंपनी अपने यूजर्स को 248 रुपये वाला प्रीपेड प्लान के तहत 28 दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा देती है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, हेलो ट्यून और एंटी वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन का इस्तेमाल मुफ्त में करने देगी।

598 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

Airtel कंपनी अपने यूजर्स को 598 रुपये वाला प्रीपेड प्लान के तहत 84 दिनों प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा देती है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, हेलो ट्यून और एंटी वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन का इस्तेमाल मुफ्त में करने देगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com