Akasa Air कर रही हजारों को नौकरी देने की तैयारी
Akasa Air कर रही हजारों को नौकरी देने की तैयारीSocial Media

Akasa Air कर रही हजारों को नौकरी देने की तैयारी, मार्च 2024 तक की है योजना

राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी Akasa Air को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह हैरान कर देने वाली इसलिए है क्योंकि, जहां कंपनियां लगातार छंटनी कर रही हैं, वहीँ Akasa Air नौकरी देने जा रही है।

Akasa Air Gave Employment : पिछले साल से ही दुनियाभर की कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही हैं। चाहे वो IT सेक्टर की कंपनी हो, एजुकेशन सेक्टर की हो या ऑटोमोबाइल की हो। पिछले साल से ही लगातार कई दिग्गज कंपनियां छंटनी करने की जानकारी दे चुकी हैं। जहां, अब भी कंपनियां छंटनी करने की जानकारी दे ही रही है। वहीँ, लगातार सामने आ रही छंटनी की खबरों के बीच अब राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी 'आकासा' (Akasa Air) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह हैरान कर देने वाली इसलिए है क्योंकि, जहां कंपनियां लगातार छंटनी कर रही हैं, वहीँ Akasa Air नौकरी देने जा रही है।

Akasa Air देने जा रही नौकरी :

दरअसल, कंपनियां पिछले में सालों में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए कास्ट कटिंग में लगी हुई है। इसी के चलते कंपनियों को छंटनी जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। इसी बीच Akasa Air ने खबर दी है कि, वह मार्च 2024 के अंत तक लगभग 1000 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी एयरलाइन में कुल कर्मचारियों की संख्या 3,000 से ज्यादा करने की योजना बना रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, एयरलाइन अगले साल तक मार्गों का विस्तार करेगी। इस बारे में जानकारी Akasa Air के CEO विनय दुबे ने दी है। 

 Akasa Air के CEO ने दी जानकारी :

सामने आई जानकारी के अनुसार, Akasa Air एयरलाइन की इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने जा रही है, जिसके लिए संभावित विदेशी गंतव्यों को अभी अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। Akasa Air के CEO विनय दुबे ने इस बारे में एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए कहा है कि,

'एयरलाइन इस साल के अंत तक तीन अंकों के विमान का ऑर्डर देगी। इसने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, और उनमें से 19 पहले से ही अपने बेड़े में हैं। 20वां विमान अप्रैल में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद यह विदेशों में उड़ान भरने का भी पात्र होगा। अगले वित्त वर्ष में इसका लक्ष्य अपने बेड़े में 9 और विमानों को जोड़ना है, जिससे इसका कुल आकार 28 हो जाएगा। वर्तमान में, यह हर दिन 110 उड़ानें संचालित करता है। 'आज हमारे पास 2,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं, उनमें से करीब 1100 पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट हैं और अगले वित्त वर्ष के अंत तक हमारे पास संभवत: करीब 3,000 से अधिक कर्मचारी होंगे। हायरिंग हमेशा पहले से की जाती है। हमारे पास आज भले ही विमान नहीं है, लेकिन हमें उन विमानों के लिए किराये पर लेना होगा जो तीन महीने बाद सड़क पर होंगे। लोगों को प्रशिक्षित करना होगा।'

विनय दुबे , Akasa Air के CEO

पूछा गया था यह सवाल :

बाताते चलें, उनके सवाल पूछा गया था कि, 'क्या कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों को काम पर रखना एक चुनौती है?' इसपर उन्होंने ने कहा था कि, 'एयरलाइन भाग्यशाली है कि वह अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सक्षम है। हमें बस कर्मचारी-केंद्रित बने रहने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि हम अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सक्षम बने रहेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com