अलीबाबा ने भारत से कारोबार समेटते हुए भारतीय कर्मचारियों को निकाला

जैसा कि सभी को पता है भारत ने चीन की 59 ऐप्स बैन कर दी है। इसी के चलते अलीबाबा ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत से कारोबार समेटने और भारत के कार्यरत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।
 Alibaba closed UC Browser offices in India
Alibaba closed UC Browser offices in IndiaKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। जैसा कि सभी को पता है भारत द्वारा चीन की 59 ऐप्स बैन कर दी गई हैं। इन बैन हुई ऐप्स में अलीबाबा की यूसी ब्राउजर (UC Browser) ऐप भी शामिल है। इसी के चलते चीन की सबसे बड़ी जैक मा के स्वामित्व मानी जाने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को अब भारत में कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है। इसी के चलते अब अलीबाबा ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत से कारोबार समेटने का और भारत के कार्यरत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।

भारत से कारोबार समेट रही कंपनी :

दरअसल, भारत में चीन की ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल होने वाली ऐप UC Browser के बैन होने के बाद अलीबाबा कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं अब कंपनी ने भारत में अपने न्यूज के ऑपरेशन भी बंद कर दिए हैं। साथ ही भारत के गुरुग्राम और मुंबई स्थित UC Browser के ऑफिसों को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा इन ऑफिसों में काम कर रहे पे रोल वाले लगभग 26 भारतीय कर्मचारियों को डिसमिस कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि, इन कर्मचारियों को मुआवजे की रकम दी जाएगी।

UC Browser है अलीबाबा के अधीन :

भारत सरकार द्वारा चीन के प्रति दिखाए गए इस सख्त रवैये के बाद देश में भी इसका असर नजर आ रहा है। यहीं कारण है कि, कंपनी ने UC Browser के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से बोल दिया गया है कि कंपनी अपने ऑपरेशंस भारत में बंद कर रही है। इसलिए वह अब इन ऑफिसों में काम नहीं कर सकेंगे।

गौरतलब है कि, चीन की UC Browser कंपनी अलीबाबा के अधीन काम करने वाली ही एक बड़ी कंपनी है। बता दें, भारत में Google के बाद अगर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कोई कंपनी थी तो वो, UC Browser ऐप ही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com