15 रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की 20 मिनट में बुक हो गईं सारी टिकट

रेलवे द्वारा लॉकडाउन की बढ़ती अवधि के साथ ही रेलवे की सभी सुविधाएं भी रद्द करने की अवधि भी बढ़ती गई थी। वहीं, दोबारा ट्रेनें चलने और बुकिंग शुरू होने पर 20 मिनट में सारी टिकट बुक हो गईं।
All Tickets Booked in 20 Minutes
All Tickets Booked in 20 MinutesKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च से ही पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थी। जिसे हालातों को देखते हुए लगातार बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में तब से ही भारत की रेलवे सुविधा ठप्प पड़ी हैं। वहीं, दोबारा ट्रेनें चलने और बुकिंग शुरू होने पर 20 मिनट में सारी टिकट बुक हो गई।

20 मिनट में बुक हो गई सारी टिकट :

दरअसल, रेलवे द्वारा लॉकडाउन की बढ़ती अवधि के साथ ही रेलवे की सभी सुविधाएं भी रद्द करने की अवधि भी बढ़ती गई थी। वहीं, अब रेलवे ने 15 रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया। जिसके लिए कल (सोमवार) शाम 6 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। वहीं, हावड़ा से नई दिल्ली मार्ग की ट्रेन के AC -1 और AC -3 की सभी सीटों की टिकट 10 मिनट के अंदर बिक गई और सभी सीटों की टिकिट मात्र 20 मिनट में बुक हो गई। हालांकि, बुकिंग की शुरुआत होना शाम को 4 बजे से थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण देर हो गई।

नहीं बची थी एक भी टिकिट :

12 मई से जिन 15 रूटों पर ट्रेनें चलना था। वहीं, जब इन विशेष ट्रेनों के लिए रेलवे की IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की उपलब्धता देखी गई तो, पता चला कि, इन ट्रेनों की सभी AC-1 और AC-3 की टिकट भी शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं और एक भी टिकिट नहीं बची थी। यह विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चल कर डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी आदि स्टेशन को जाने वाली हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com