Amazon India-TIL
Amazon India-TIL RE

Amazon ने किया MX Player के लिए TIL को कम भुगतान, आया MX Player का बयान

Amazon India ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) से OTT प्लेटफॉर्म MX Player के लिए किए गए अधिग्रहण के लिए जो भुगतान किया था। इस बार उस कीमत की तुलना में काफी कम भुगतान किया। इस पर MX Player का बयान आया।

राज एक्सप्रेस। कई बार ऐसा होता है जब कोई कंपनी किसी योजना पर काम करती है। तो उसे उस योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इस कंपनी के पास या तो दूसरी कंपनी के साथ मर्ज होने या साझेदारी करने का ही रास्ता बच जाता है। कई बार कंपनियां दो बार में भी भुगतान करके भी काम चला लेती हैं। इसी बीच खबर आई है कि, अमेजन इंडिया (Amazon India) ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) से OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) के लिए किए गए पिछले अधिग्रहण के लिए जो भुगतान किया था। इस बार उस कीमत की तुलना में इस बार काफी कम भुगतान किया है।

Amazon India ने किया कम भुगतान :

दरअसल, अमेजन इंडिया (Amazon India) ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) से OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) के लिए किया भुगतान पिछले भुगतान की तुलना में काफी कम है। बता दें, यह भुगतान की इस राशी में लगभग 45-50 मिलियन डॉलर के कम होने की उम्मीद जताई गई थी। कंपनी ने साल 2018 में MX Player के लिए TIL द्वारा 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जो अनुमानित राशि से लगभग 25% कम है।

तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोडेड OTT एप :

data.ai की स्टेट ऑफ मोबाइल 2023 की रिपोर्ट की मानें तो, साल 2022 में MX Player वैश्विक स्तर पर तीसरा और भारत का पहला सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला OTT एप था। इस डील के बाद Amazon Prime को उपभोक्ता बेस में 4% का मुनाफा होने होने की उम्मीद है। क्योंकि, भारत में Amazon के अनुमानित 2.8 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जबकि MX Player के लगभग 7.8 करोड़ यूजर हैं।

Amazon और MX Player रहे अब तक चुप :

बताते चलें, अब तक इस मामले में Amazon और MX Player की तरफ से कोई बयान नहीं आया। इस डील को लेकर सब चुप रहे है, लेकिन इस बारे में जानकारी रखने वाले की लोगों ने यह भी बताया है कि, 'दोनों कंपनियों के बीच चल रही डील पूरी हो गई है। इस डील का अंतिम भुगतान इस साल 30 जून तक हो जाएगा।'

MX Player का बयाना :

बताते चलें इन सभी खबरों के सामने आने के बाद MX Player की तरफ से बयान सामने आया है कि,'यह सभी खबरें गलत है। इस तरह की डील हुई ही नहीं है। किसी के पास क्या सबूत है कि, Amazon India ने MX Player को मार्केट वैल्यू से कम कीमत में खरीदा है। साथ ही शेरहोल्डिंग के बंटवारे (Sherholding Split) की भी कोई प्रमाणिकता नहीं है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com