Amazon के चल रहे बुरे दिन, एक-एक कर बंद हो रहे बिजनेस, अब आई होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस की बारी

Amazon ने भारत में अपने ऐडटेक बिजनेस और फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया था।वहीँ, अब कंपनी ने भारत में अपनी होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेस को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है।
भारत में Amazon की होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस बंद
भारत में Amazon की होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस बंदKratik Sahu-RE

Amazon shuts off wholesale distribution service : ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी 'अमेजन' (Amazon) से छंटनी के अलावा भारत में अपने ऐडटेक बिजनेस और फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद करने की खबर सामने आ चुकी है। यह कदम कंपनी को नुकसान के चलते उठाना पड़ा था। वहीँ, अब Amazon पर पड़ रहे भारी लोड के चलते कंपनी ने भारत में अपनी होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेस को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी Amazon india के लिए कमिटेड है और अपने वर्टिकल्स को बंद करने के बाद भी भारत में अपने इन्वेस्टमेंट्स को जारी रखेगी। इस बारे में जानकारी कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने दी है।

Amazon के स्पोक्सपर्सन ने बताया :

दरअसल, Amazon बीते कुछ समय से नुकसान का सामना कर रही है। जिसके चलते कंपनी एक-एक करके भारत से अपने बिजनेस और सर्विस को बंद करती जा रही है। वहीं, अब कंपनी को भारत में अपनी होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेस को भी बंद करनी पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि, भले कंपनी भारत में अपनी सर्विस बंद कर देगी, लेकिन वह अब भी Amazon india के लिए कमिटेड है और अपने वर्टिकल्स को बंद करने के बावजूद देश में अपने इन्वेस्टमेंट्स जारी रखेगी। इस बारे में Amazon के स्पोक्सपर्सन ने कहा,

'हम भारत के लिए कमिटेड हैं और उन वर्टिकल्स में इन्वेस्ट करना जारी रखेंगे, जहां हम अपने कस्टमर्स के लिए वैल्यू ला सकते हैं। हम इन फैसलों को लाइटली नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं हम अपने कस्टमर्स, पार्टनर्स और एम्प्लॉइज को असुविधाओं से बचाने के लिए फेज्ड मैनर में ऑपरेशंस को बंद करेंगे। हम इस ट्रांजिशन के दौरान अपने प्रभावित एम्प्लॉइज को सपोर्ट भी करेंगे। अमेजन में हम अपने कस्टमर्स को खुश करने के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं। इसके लिए हम एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और नए आइडियाज में इन्वेस्ट भी करते हैं। इतना ही नहीं हम अपने कस्टमर्स को वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की प्रोग्रेस और पोटेंशियल को लगातार इवैल्यूएट करते रहते हैं। फिर हम उन सभी इवैल्यूएशंस के बेसिस पर लगातार असेसमेंट्स भी करते हैं।'

Amazon के स्पोक्सपर्सन

रिपोर्ट के अनुसार :

इस मामले में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो, 'कंपनी ने अपनी एनुअल ऑपरेटिंग प्लानिंग रिव्यू प्रोसेस के बाद कर्नाटक से ऑपरेट होने वाले अपने होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल को बंद कर दिया था। जबकि, कंपनी ने डेवलपमेंट को कंफर्म करने की जानकारी देते ही अपने बयान में कहा है कि, 'हमारी एनुअल ऑपरेटिंग प्लानिंग रिव्यू प्रोसेस के हिस्से के रूप में हमने अमेजन डिस्ट्रीब्यूशन को बंद करने का फैसला लिया है। हमारी होलसेल ई-कॉमर्स वेबसाइट बेंगलुरु, मैसूर और हुबली के आसपास के छोटे नेबरहुड स्टोर्स के लिए है।'

भारत में Amazon की होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस बंद
Amazon ने भारत से समेटा फूड डिलीवरी बिजनेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com